Bigg Boss 19: तान्या मित्तल के 'राम' नाम को लेकर मचा बवाल, मीडिया राउंड में घर में उठा सवाल

Bigg Boss 19 Updates: टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 19 इन दिनों खूब सुर्खियों में है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है जसमें तान्या मित्तल मीडिया को अपने नेचर को लेकर सच्चाई बताती है.

Bigg Boss 19 Updates: टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 19 इन दिनों खूब सुर्खियों में है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है जसमें तान्या मित्तल मीडिया को अपने नेचर को लेकर सच्चाई बताती है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Bigg boss 19 updates tanya mittal get roasted in media rounds video viral in internet

Bigg Boss 19 Updates Photograph: (Jio Hotstar)

Bigg Boss 19 Updates: टीवी का सबसे चर्चित शो बिग बॉस 19 इन दिनों खूब सुर्खियों में है. जी हां, शो का फिनाले नजदीक आ रहा है. इसके साथ ही शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. 7 दिसंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले से पहले घर में मीडिया राउंड शुरू हो चुका है. इस बीच घरवालों को मीडिया के तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें तान्या मित्तल मीडिया को अपने नेचर को लेकर सचाई बताती है.

Advertisment

तान्या से पूछा ये सवाल 

शो बिग बॉस 19 के मीडिया राउंड में तान्या से ग्रीट को लेकर सवाल पूछा गया, जिसके बाद तान्या मित्तल ने कहा, "जय श्रीराम'. आई एम सॉरी जितने भी लोग मुझसे बात करेंगे मैं उन्हे ऐसे ही जवाब दूंगी. मैं गुजारिश करना चाहुंगी कि इस पर ना हंसे और एक डेकोरम मेन्टेन करें, मुझे भी अच्छा लगेगा क्योंकि मैं नमस्ते की जगह 'जय श्रीराम' बोलती हूं." 

तान्या का ये बयान सुन कर एक रिपोर्टर ने कहा कि, "ये बिग बॉस 19 पर्सनैलिटी का शो है ना कि आस्था का." रिपोर्टर ने आगे कहा, "हम सब यहां जितने भी बैठे हैं मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की बहुत इज्जत करते हैं. आप जो बोल रही हैं लेकिन बता दूं कि हम सब आप पर हंसे थे क्योंकि आप प्रिडिक्टेबल हो गई हैं. तो आप कृपया कर इसका गलत नरेटिव ना बनाएं."

सबकी लगाई क्लास 

बता दें, सलमान खान के रियलिटी शो में एक-एक कर मीडिया ने सबसे सवाल किए, किसी की झूठी दोस्ती को लेकर, तो किसी की पर्सनैलिटी को लेकर. मीडिया ने हर किसी को अपने सवालों के घेरे में लिया. अब देखने होगा की आने वाले एपिसोड में और क्या ट्विस्ट आएगा.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी हैरी पॉटर? इंटरनेट पर छा गया रवि किशन के बेटे सक्षम का सिंपल लुक

Bigg Boss 19
Advertisment