भोजपुरी हैरी पॉटर? इंटरनेट पर छा गया रवि किशन के बेटे सक्षम का सिंपल लुक

Ravi Kishan Son Viral Video: रवि किशन आए दिन इंटरनेट पर छाए रहते हैं. इस बीच एक्टर एक इवेंट में अपने बेटे के साथ स्पॉट हुए जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके बेटे की जमकर तारीफ हो रही है.

Ravi Kishan Son Viral Video: रवि किशन आए दिन इंटरनेट पर छाए रहते हैं. इस बीच एक्टर एक इवेंट में अपने बेटे के साथ स्पॉट हुए जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके बेटे की जमकर तारीफ हो रही है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
ravi kishan son Saksham look video viral on internet bhojpuri harry potter bihar entertainment news

Ravi Kishan Photograph: (Viral Bhayani)

Ravi Kishan Son Viral Video: रवि किशन आए दिन इंटरनेट पर छाए हुए रहते हैं. रवि एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति से भी जुड़े हैं. बता दें, एक्टर अपनी एक्टिंग करियर के साथ राजनीति लाइफ को बड़े अच्छे तरीके से मैनेज करते हैं. रवि हाल ही में सोन ऑफ सदर 2 में नजर आए थे. वहीं, रवि राजनीति में बड़े एक्टिव दिखते हैं. इस बीच एक्टर एक इवेंट में अपने बेटे के साथ स्पॉट हुए जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके बेटे की जमकर तारीफ हो रही है.

Advertisment

बेटे की वीडियो वायरल 

इंटरनेट पर जैसे ही बेटे सक्षम की वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों ने उन्हें हॉलीवुड के हैरी पॉटर से तुलना की. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि सक्षम इन सब रिएक्शनों को लेकर बिलकुल कुल रहते हैं. सक्षम कि बॉडी लैंग्वेज साफ बताती है कि उन्हें लाइमलाइट से कोई शिकायत नहीं, बस वो इसके पीछे नहीं भागते है. वहीं, दूसरी तरफ, रवि किशन का वो प्रोटेक्टिव लेकिन प्राउड पिता वाला अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. एक्टर का अपने बेटे को साथ लेकर पोज देना, उसके कंधे पर हाथ रखना ये सारी छोटी-छोटी चीजें दिखाती हैं कि स्टारडम से भरे माहौल में भी उनका परिवार आज भी जमीन से जुड़ा है. शायद इसी वजह से एक्टर कि बेटियां भी अलग-अलग क्षेत्रों में अपना रास्ता खुद बनाती दिखती हैं. 

सक्षम एक्टिंग की दुनिया में करेंगे एंट्री?

अब सवाल ये नहीं हैं कि सक्षम आगे चलकर फिल्मों में आएंगे या नहीं, बल्कि ये कि वो किस तरह कि लाइफ चुनेंगे. क्योंकि अभी तक जो दिखाई देता है, वो ये कि वो स्टारकिड टैग से ज्यादा अपने पिता के संघर्ष, उनकी मेहनत और परिवार की सादगी से प्रेरित हैं. 

ये भी पढ़ें: सिनेमा ही नहीं अपनी स्टूडेंट लाइफ में भी नंबर वन थे किंग खान, वायरल हुई कॉलेज मार्कशीट

Ravi Kisan
Advertisment