/newsnation/media/media_files/2025/12/03/anushka-sharma-2025-12-03-18-33-19.jpg)
Anushka Sharma Photograph: (Anushka Sharma (Instagram))
Anushka Sharma Reaction Virat 53rd Century: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं और अपने बच्चों की परवरिश में लगी हुई हैं. दूसरी ओर एक्ट्रेस अपने पति विराट कोहली को भी हमेशा मैच में सपोर्ट करती हैं और फील्ड में पहुंचकर उनका साथ देती हैं. इस समय भारत में वनडे सीरीज चल रही है और विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में अपना 53वां शतक जड़ा. लेकिन इस बार अनुष्का उन्हें सपोर्ट करने के लिए मैदान में नहीं थी. ऐसे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जश्न मनाया.
अनुष्का ने यूं मनाया विराट की जीत का जश्न
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/12/03/anushka-sharma-2025-12-03-18-50-10.jpg)
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने (Anushka Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन में पति विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए स्पेशल पोस्ट की और जश्न बनाया. एक्ट्रेस ने अपने टीवी स्क्रीन से किंग कोहली के स्पेशल मोमेंट को कैप्चर किया और रेड हार्ट इमोजी के साथ इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वहीं, विराट ने जब शतक लगाया था, तो उसके बाद वो गले में पहनी अपनी वेडिंग रिंग को चूमते नजर आए थे. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी.
अनुष्का-विराट की लव-स्टोरी
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी और यही से उनके बीच प्यार शुरू हुआ. फिर इस कपल ने साल 2017 में इटली में परिवार के बीच शादी कर ली. शादी के 4 साल बाद अनुष्का शर्मा ने 2021 में बेटी वामिका और 2024 में बेटे अकाय को जन्म दिया. वहीं, ये कपल मीडिया और चकाचौंध से दूर अपने बच्चों संग लंदन में रहते हैं. वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा को पिछली बार साल 2018 की फिल्म 'जीरो' में शाहरुख और कैटरीना संग देखा गया था. इसके बाद उन्होंने ब्रेक लिया है. वहीं, एक्ट्रेस की फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' की रिलीज लंबे समय से अटकी हुई है.
ये भी पढ़ें- 2025 के टॉप 10 डायरेक्टर्स की लिस्ट में किंग खान के बेटे आर्यन ने बनाई जगह, कई बड़े दिग्गजों को पछाड़ा
ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना संग शादी टलने के बाद प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे पलाश मुच्छल, Video वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us