/newsnation/media/media_files/2025/12/04/sanjay-dutt-2025-12-04-15-13-33.jpg)
Sanjay Dutt
Sanjay Dutt Recalls Harrowing Moments: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का जीवन हमेशा उतार–चढ़ाव, विवादों और लोगों की गहरी निगरानी के बीच बीता है. ड्रग्स की लत, आर्म्स एक्ट केस, जेल की सजा, रिश्तों में फुट और निजी संघर्ष. उनकी जिंदगी किसी फिल्म स्क्रिप्ट से कम नहीं. यही कारण है कि फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने उनकी कहानी को बायोपिक ‘संजू’ के रूप में पेश किया था. लेकिन अब संजय दत्त ने अपनी जिंदगी के एक बेहद निजी और दर्दनाक दौर के बारे में खुलकर बात की है. चलिए हम आपको भी इसके बारे में बताते हैं.
'एक सुबह मैंने खुद को आईने में देखा… और डर गया'
दरअसल, द हिमांशु मेहता शो में उन्होंने पहली बार विस्तार से बताया कि उनकी ड्रग्स की लत ने किस तरह उन्हें मौत के करीब पहुंचा दिया था. संजय दत्त ने कहा, 'मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट मैं खुद था. एक सुबह मैं उठा, बाथरूम गया और आईने में खुद को देखकर डर गया. ऐसा लगा कि मैं मर रहा हूं. मेरा चेहरा पहचान में ही नहीं आ रहा था. उसी समय मैं पिता (सुनील दत्त) के पास गया. उन्होंने मेरी मदद की और मुझे अमेरिका के एक रिहैब सेंटर भेजा. मैंने वहां पूरे दो साल बिताए.'
रिहैब के दो सालों ने बदल दी जिंदगी
रिहैब सेंटर में गुजारे उन वर्षों को याद करते हुए दत्त ने बताया, 'वहां मैं काउंसलरों के साथ बाहर जाता था, झील के किनारे बैठता था, बारबेक्यू करता था, लोगों से बातें करता था. मैंने सोचा, मैं अपनी जिंदगी क्यों बर्बाद कर रहा था? ये खूबसूरत पल अनुभव करने के बजाय मैं किस अंधेरे में था? तभी समझ आया कि असली जिंदगी यही है.'
'कभी वापस जाने की इच्छा नहीं हुई'
संजय दत्त ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी और बताया कि बदलाव की शुरुआत खुद से होती है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या रिहैब पूरा करने के बाद कभी वापस लौटने का मन हुआ, तो उन्होंने साफ कहा, 'कभी नहीं. 40 साल से भी ज्यादा हो गए. मैं वो इंसान नहीं हूं जो तब था… और सोचकर भी हैरानी होती है कि मैंने ऐसा कैसे किया.'
1993 मुंबई ब्लास्ट केस पर भी बोले संजय दत्त
इसी बातचीत में संजय दत्त ने 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद आर्म्स एक्ट के तहत हुई गिरफ्तारी और जेल की सजा को लेकर भी नाराज़गी जताई. उन्होंने कहा, 'मेरे पिता और बहनों को धमकाया जा रहा था. कहा गया कि मेरे पास बंदूक है, लेकिन इसे साबित नहीं कर सके. मुझे नहीं समझ आता कि उन्हें यह समझने में 25 साल क्यों लगे कि मैं टाडा या बम धमाकों में शामिल नहीं था. बिना बंदूक पाए भी मुझे आर्म्स एक्ट में दोषी ठहराया गया. ये समझ से परे है.'
संजय दत्त की अगली फिल्म
आपको बता दें कि संजय दत्त जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आएंगे, जो इस शुक्रवार यानी 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: चंद्रचूड़ सिंह की हवेली पर कब्जा करने की साजिश, एक्टर ने DM से मांगा न्याय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us