रुपाली गांगुली से लेकर सुधांशु पांडे तक, हाई-फाई एजुकेशन के बाद भी अनुपमा स्टार्स ने चुनी एक्टिंग

Anupamaa Stars Education: आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि टीवी शो 'अनुपमा' के स्टार्स कितने पढ़े-लिखे हैं, उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है?

author-image
Sezal Thakur
New Update
anupamaa (7)

Anupamaa Stars Education

Anupamaa Stars Education: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो अनुपमा साल 2020 मे शुरु हुआ था और तब से लेकर अब तक शो ने घर-घर में अपनी छाप छोड़ दी है. ये शो टीआरपी में भी नंबर 1 पर रहता है. इस शो ने घर-घर में अपनी छाप छोड़ दी है. इस शो में आज तक ढेर सारे कलाकारों को देखा गया है. लेकिन कुछ स्टार्स इसी छोड़कर भी जा चुके है. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि  'अनुपमा' के स्टार्स कितने पढ़े-लिखे हैं, उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है? इस लिस्ट में वो कलाकार भी शामिल हैं, जो अब शो को छोड़कर जा चुके हैं.

Advertisment

1. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) 

RUPALI (1)

अनुपमा शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली शो की स्टार हैं. उन्होंने एजुकेशन में होटल मैनेजमेंट किया हुआ है. 

2. गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)

ANUJ

शो में अनुपमा के पति अनुज कपाड़िया के रोल में नजर आ रहे गौरव खन्ना ने पढ़ाई में मार्केटिंग की है. एक्टिंग से पहले वो आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर थे. 

3. सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)

SUDHANSHU

अनुपमा के पहले पति वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे कुमाऊ यूनिवर्सिटी से अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की थी. वहीं अब एक्टर शो को छोड़ चुके हैं. 

4. मदालसा शर्मा

MADALSA

शो में वनराज की पत्नी और अनुपमा की सौतन का किरदार निभाने वाली काव्या शाह का रोल  मदालसा शर्मा ने निभाया था. एक्ट्रेस ने  इंग्लिश लिट्रेचर में डिग्री हासिल की है.वहीं, वो भी इस शो को अलविदा कह चुकी हैं.

5. तसनीम शेख (Tassnim Sheikh)

TASMEEN

अनुपमा में राखी दवे के रोल में नजर आ चुकी एक्ट्रेस तसनीम शेख ने  सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई की है. हालांकि शो से अब उनके किरदार को खत्म कर दिया गया है.

6. शिवम खजूरिया (Shivam Khajuria)

SHIVAM

'अनुपमा' में 15 साल के लीप के बाद शो में एंट्री हुई नए कलाकार प्रेम यानी शिवम खजूरिया की, जिन्होंने  साइंसेज में बीटेक किया और इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुपमा के जाते ही राही जड़ेगी बा को थप्पड़, घर छोड़कर चली जाएगी लीला

ये भी पढ़ें- चार सालों में 'अनुपमा' के इन 5 स्टार्स का हुआ निधन, दो की मौत तो एक ही वजह से हुई

anupamaa actor Anupamaa star cast Anupamaa Rupali Ganguly Anupamaa Vanraaj in Anupamaa Anupamaa leap anupamaa show Sudhanshu Pandey in Anupamaa Anupamaa Star Plus TV Show Anupamaa Star Plus Show Anupamaa
      
Advertisment