Anupamaa Stars Education: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो अनुपमा साल 2020 मे शुरु हुआ था और तब से लेकर अब तक शो ने घर-घर में अपनी छाप छोड़ दी है. ये शो टीआरपी में भी नंबर 1 पर रहता है. इस शो ने घर-घर में अपनी छाप छोड़ दी है. इस शो में आज तक ढेर सारे कलाकारों को देखा गया है. लेकिन कुछ स्टार्स इसी छोड़कर भी जा चुके है. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि 'अनुपमा' के स्टार्स कितने पढ़े-लिखे हैं, उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है? इस लिस्ट में वो कलाकार भी शामिल हैं, जो अब शो को छोड़कर जा चुके हैं.
1. रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
/newsnation/media/media_files/2024/12/02/nMgSIf1f8zEcPlcKi8og.jpg)
अनुपमा शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली शो की स्टार हैं. उन्होंने एजुकेशन में होटल मैनेजमेंट किया हुआ है.
2. गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)
/newsnation/media/media_files/2024/12/02/ZvnYQSJEvKIcPnji20qa.jpg)
शो में अनुपमा के पति अनुज कपाड़िया के रोल में नजर आ रहे गौरव खन्ना ने पढ़ाई में मार्केटिंग की है. एक्टिंग से पहले वो आईटी फर्म में मार्केटिंग मैनेजर थे.
3. सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey)
/newsnation/media/media_files/2024/12/02/64XBX8baohJWsdIdgLYs.jpg)
अनुपमा के पहले पति वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे कुमाऊ यूनिवर्सिटी से अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की थी. वहीं अब एक्टर शो को छोड़ चुके हैं.
4. मदालसा शर्मा
/newsnation/media/media_files/2024/12/02/jaQzttTpNYEhwY0w6Jey.jpg)
शो में वनराज की पत्नी और अनुपमा की सौतन का किरदार निभाने वाली काव्या शाह का रोल मदालसा शर्मा ने निभाया था. एक्ट्रेस ने इंग्लिश लिट्रेचर में डिग्री हासिल की है.वहीं, वो भी इस शो को अलविदा कह चुकी हैं.
5. तसनीम शेख (Tassnim Sheikh)
/newsnation/media/media_files/2024/12/02/Ezw5uBYWXZZQNLe0eKlI.jpg)
अनुपमा में राखी दवे के रोल में नजर आ चुकी एक्ट्रेस तसनीम शेख ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई की है. हालांकि शो से अब उनके किरदार को खत्म कर दिया गया है.
6. शिवम खजूरिया (Shivam Khajuria)
/newsnation/media/media_files/2024/12/02/G3KhMTY1QmvkqwfLUQmW.jpg)
'अनुपमा' में 15 साल के लीप के बाद शो में एंट्री हुई नए कलाकार प्रेम यानी शिवम खजूरिया की, जिन्होंने साइंसेज में बीटेक किया और इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.