चार सालों में 'अनुपमा' के इन 5 स्टार्स का हुआ निधन, दो की मौत तो एक ही वजह से हुई

Anupamaa Stars Death: अनुपमा शो सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. लेकिन इन सालों में इस शो के कई स्टार्स रियल लाइफ में इस दुनिया को छोड़ चले गए है.

Anupamaa Stars Death: अनुपमा शो सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. लेकिन इन सालों में इस शो के कई स्टार्स रियल लाइफ में इस दुनिया को छोड़ चले गए है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ANUPAMAA (5)

Anupamaa Stars Death

Anupamaa Stars Death: रुपाली गांगुली का शो अनुपमा साल 2020 मे शुरु हुआ था और तब से लेकर अब तक शो को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है. ये शो टीआरपी में भी नंबर 1 पर रहता है. इस शो ने घर-घर में अपनी छाप छोड़ दी है. इस शो में आज तक ढेर सारे कलाकारों को देखा गया है. लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे थे जो रियल लाइफ में इस दुनिया को छोड़ चले गए है.  आइये देखते हैं कौन से स्टार्स का नाम इस लिस्ट में शामिल है.

Advertisment

1. माधवी गोगटे (Madhavi Gogate)

माधवी गोगटे

टीवी सीरियल अनुपमा में अनु की मां का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस माधवी गोगटे का तीन साल पहले निधन हो गया था. एक्ट्रेस कोरोना की चपेट में आ गईं थी.

2. अपूर्वा सिंह (Apoorva Singh)

अपूर्वा सिंह

अनुपमा शो की बैकग्राउंड टीम में काम करने वाली अपूर्वा सिंह का भी निधन हो गया था. वो शो की क्रिएटिव टीम से काफी समय से जुड़ी हुई थी.

3. ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh)

ऋतुराज

टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा एक्टर ऋतुराज सिंह इस साल निधन हो गया था. एक्टर की मौत  कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी.

4. नितेश पांडे

नितेश पांडे

शो अनुपमा में धीरज कपूर का रोल निभाने वाले एक्टर नितेश पांडे का साल 2023 में हो गया था. एक्टर की मौत भी  कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी.

5. अजीत कुमार

CAMERA ASSISTANT .

राजन शाही के शो में हाल ही में कैमरा असिस्टेंट अजीत कुमार की मौत हो गई थी. शो की टीम की ओर से कहा गया था कि ये “एक मानवीय गलती” थी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुपमा की जिंदगी में आएगा भूचाल, पुलिस को देख राही करेगी सुसाइड करने की कोशिश

Anupamaa TV Actor Rituraj Singh Died Rituraj Singh Died anupamaa actor nitesh pandey nitesh Pandey death anupama actor nitesh pandey death TV Show Anupamaa Anupamaa Star Plus Anupamaa Set Incident
      
Advertisment