/newsnation/media/media_files/2024/12/01/eWHQepegXONY7PoZ7al2.jpg)
Anupamaa Spoiler
Anupamaa Spoiler: टीवी सिरियल अनुपमा की कहानी में इस समय जो कहानी चल रही है, उसने फैंस की एक्साइटमेंट को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है. शो में राही ने अनू की रसोई का आधा हिस्सा अपने नाम पर कर लिया. वहीं कल के एपिसोड में दिखाया गया कि माही राही से प्रेम को लेकर झगड़ा करती है जिस वजह से उसे धक्का लग जाता है. इसके बाद अनु राही को सुनाती है. वहीं, अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही रसोई के लिए नए रूल बनाएगी, वहीं फिर कुछ ऐसा होगा कि वो सुसाइड करने की बात कहेगी. चलिए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा.
राही बनाएगी नए रूल
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगी कि राही रसोई के लिए नए रूल बनाएगी और कहेगी कि अब उसके हिसाब से चीजें होंगी. फिर रसोई में अनुपमा और माही की एंट्री होगी और राही उन्हें रजिस्टर पर साइन करने के लिए कहेगी. माही साइन करने से मना कर देगी और कहेगी की रसोई अनु की भी है. लेकिन फिर अनुपमा सबकी ओर से साइन करेगी. वहीं, जानकी को चिंता होगी कि कही राही कि वजह से वह लोग एक दिन मुसीबत में ना पड़ जाए.
राही करेगी सुसाइड की कोशिश?
शो में आगे देखने को मिलेगा घर में पुलिस आती है और राही को धोखाधड़ी और विश्वासघात मामले में गिरफ्तार करती है. फिर राही बहुत डर जाती है और अनु को सुनाती है, वो कहती है कि अनु फिर से उसके ऊपर विश्वास नहीं कर रही है. उसने बचपन में भी कुछ नहीं किया था और ना ही अब कुछ किया है. वो ये भी कहेगी कि उसने अपना बचपना अनाथ कि तरह बिताया और अगर ऐसा ही है तो वो अपनी जान ले लेगी. राही वहां मौजूद कांच की बोतल को भी तोड़ देती है. हालांकि ये सब अनु का सपना होगा और उसकी नींद खुल जाएगी. फिर अनु को डर लगेगा कि ये मुश्बित से पहले का संकेत तो नहीं है.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: प्रेम को लेकर राही से भिड़ी माही, अनुपमा की बेटी ने दिया ऐसा धक्का, बीच में फंस गई मां की ममता
ये भी पढ़ें-सिर्फ 95 रुपये में देखें अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2', जल्दी बुक करें टिकट नहीं तो पछताएंगे