सिर्फ 95 रुपये में देखें अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2', जल्दी बुक करें टिकट नहीं तो पछताएंगे

Pushpa 2 Cheap Tickets:एक सिनेमा ऐसा भी है तो सिर्फ 95 रुपये में पुष्पा 2 की टिकट बेच रहा है. अगर आप भी सस्ता टिकट लेना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें.

author-image
Sezal Thakur
New Update
pushpa 2 (3)

Pushpa 2 Cheap Tickets

Pushpa 2 Cheap Tickets: साइथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की साल 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' का सीक्वल 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म को रिलीज होने में अब 4 दिन ही बाकी है, ऐसे में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. फिल्म की टिकट 300 से लेकर 1800 रुपये तक मिल रही है. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि एक सिनेमा ऐसा भी है तो सिर्फ 95 रुपये में पुष्पा 2 की टिकट बेच रहा है तो, जी हां अगर आप भी सस्ता टिकट लेना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें.

Advertisment

95 रुपये में मिल रही पुष्पा 2 की टिकट

हम बात कर रहे हैं दिल्ली-एनसीआप कि जहां  अधिकतर थिएटर्स मल्टीप्लेक्स  में पुष्पा 2 कि टिकट (Pushpa 2 Ticket Price) बेहद महंगी मिल रही है. लेकिन दिल्ली के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन डिलाईट सिनेमा, जो दरियागंज में वहां 'पुष्पा 2' का सबसे सस्ता टिकट मिल रहा है. इस सिनेमा हॉल के लोअर स्टॉल की कीमत सिर्फ 95 रुपये है. वहीं, सेंटर स्टॉल का टिकट 110 रुपये और अपर स्टॉल का 160 रुपये है और बालकनी का टिकट 230 रुपये में मिल रहा है. अगर आपको भी पुष्पा 2 सस्ते में देखनी है तो जल्द से जल्द अपनी बुकिंग करवा लें, नहीं तो हाउस फूल हो सकता है. 

पहले ही दिन बिके 50 हजार से ज्यादा टिकट

बता दें, पुष्पा 2 को लेकर फैंस का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग (Pushpa 2 Advance Booking Ticket Price)शुरू हो गई है और रिपोर्ट के मुताबिक पहले ही दिन 50 हजार से ज्यादा टिकटें  के हैं. दिल्ली में ‘पुष्पा 2’ के टिकट की सबसे ज्यादा कीमत 1800 रुपए है, जबकि मुंबई और बेंगलुरु में टिकट की प्राइस 1600 से 1000 रुपए तक की गई है. बता दें, अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2: The Rule) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रिलीज से पहले ही विदेश में बनाया ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय मूवी

Pushpa 2 Advance booking of Pushpa 2 Allu Arjun Pushpa 2 Allu Arjun Pushpa 2 Actress pushpa 2 cast update pushpa 2 tickets pushpa 2 advance booking 'Pushpa 2' Cast Fees pushpa 2 the rule
      
Advertisment