Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रिलीज से पहले ही विदेश में बनाया ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय मूवी

Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले ही फिल्म ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी धमाल मचा रही है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Pushpa 21

Pushpa 2 Advance Booking

Pushpa 2: साइथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की साल 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' का सीक्वल 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. ये फिल्म इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है और 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिलहाल फिल्म के दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी बीच खबर आ रही हैं कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रिलीज से पहले ही कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. फिल्म ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी धमाल मचा रही है.

Advertisment

अमेरिका में बनाया रिकॉर्ड 

'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज से पहले से ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. फिल्म की प्री-बुकिंग टिकट शुरू हो गई है. ऐसे में फिल्म ने यूनाइटेड स्टेट में 15000 से ज्यादा टिकट्स बेच लिए हैं. इसी के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म  ऐसा करने वाली पहली फास्टेस्ट इंडियन फिल्म बन गई है. बता दें, यूएस में फिल्म का प्रीमियर 4 दिसंबर को होने वाला है.  बता दें, इसकी जानकारी  ‘पुष्पा मूवी’ के इंस्टाग्राम पेज से शेयर की गई है, जिसमें लिखा गया है कि ‘Pushpa 2 The Rule बनी अमेरिका में सबसे तेजी से 15 हजार से ज्यादा टिकट बेचने वाली भारतीय फिल्म.'

धासू होगा फिल्म का प्रमोशन

मिली जानकारी के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ का ग्रैंड प्रमोशन किया जाएगा. इसके लिए फिल्म की टीम 6 सिटी का टूर करेगी, जिसमें पटना, कोच्चि, चेन्नई, बैंग्लोर, मुंबई और हैदराबाद शामिल है. इस टूर की शुरुआत नवंबर के दूसरे हफ्ते से की जाएगी. बता दें, 'पुष्पा 2: द रूल' में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, वहीं फहद फासिल विलेन अवतार में नजर आएंगे. वहीं, फिल्म को रश्मिक सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और फिल्म का साउंडट्रैक देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है.

Pushpa 2 Advance booking of Pushpa 2 Allu Arjun Pushpa 2 Allu Arjun Pushpa 2 Actress
      
Advertisment