Anupamaa Spoiler: प्रेम को लेकर राही से भिड़ी माही, अनुपमा की बेटी ने दिया ऐसा धक्का, बीच में फंस गई मां की ममता
Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. आज 30 नवंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए जानते हैं.
Anupamaa Spoiler: टीवी सिरियल अनुपमा हर रोज अपने जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न से फैंस को इंटरटेन कर रहा है. शो में कल के एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा राही की रसोई का उद्घाटन करती है. सभी शाह परिवार भी उसके साथ वहां मौजूद होता है. लेकिन ये बात शाह परिवार को रास नहीं आ रहा है. ऐसे में तोषू, पाखी राही के खिलाफ नई चाल चलते हैं. अब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक बार फिर से माही प्रेम के लिए राही से लड़ाई करेगी और अनु अपने दोनों बेटियों के बीच फंस जाएगी.
Advertisment
राही देगी मोही को जोर से धक्का
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि माही राही पर आरोप लगाएगी कि उसने अपने फायदे के लिए प्रेम का इस्तेमाल किया है. वो राही से कहेगी कि उसने प्रेम को उसके कमरे से बाहर निकाला है. माही राही का हाथ पकड़ लेगी और फिर नहीं छोड़ती है. राही बार बार उसको हाथ छोड़ने को कहती है फिर दोनों के बीच बहस होती है और राही का धक्का माही को लग जाता है. माही दीवार से टकरा जाती है और तभी अनु की एंट्री होती हो और वो राही को सुनाती है. फिर राही कहेगी कि अनु हमेशा दिखाती है कि राही उसके लिए जरूरी है लेकिन अंदर से वो माही को चाहती है.
राही के सवाल से मुश्किल में फंसी अनुपमा
प्रोमो वीडियो में आगे देखने को मिलेगा कि राही अनु से पूछेगी कि अगर उसे उसमें और माही में से किसी को चुनना पड़े को वो किसे चुनेगी. ये सुनकर अनुपमा और घर के सभी लोग हैरान रह जाते हैं. अब देखना ये होगा कि अनुपमा अपनी किस बेटी का साथ देती है. वहीं दूसरी ओर शाह परिवार को पता होता है कि अंश ने राही को प्रेम और उसका कमरा लेने के लिए कहा था, लेकिन तभी भी सब चुप रहते हैं.