/newsnation/media/media_files/2024/11/30/xcpqmf638Fvg5NF8BiBf.jpg)
Anupamaa Spoiler
Anupamaa Spoiler: टीवी सिरियल अनुपमा हर रोज अपने जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न से फैंस को इंटरटेन कर रहा है. शो में कल के एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा राही की रसोई का उद्घाटन करती है. सभी शाह परिवार भी उसके साथ वहां मौजूद होता है. लेकिन ये बात शाह परिवार को रास नहीं आ रहा है. ऐसे में तोषू, पाखी राही के खिलाफ नई चाल चलते हैं. अब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक बार फिर से माही प्रेम के लिए राही से लड़ाई करेगी और अनु अपने दोनों बेटियों के बीच फंस जाएगी.
राही देगी मोही को जोर से धक्का
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि माही राही पर आरोप लगाएगी कि उसने अपने फायदे के लिए प्रेम का इस्तेमाल किया है. वो राही से कहेगी कि उसने प्रेम को उसके कमरे से बाहर निकाला है. माही राही का हाथ पकड़ लेगी और फिर नहीं छोड़ती है. राही बार बार उसको हाथ छोड़ने को कहती है फिर दोनों के बीच बहस होती है और राही का धक्का माही को लग जाता है. माही दीवार से टकरा जाती है और तभी अनु की एंट्री होती हो और वो राही को सुनाती है. फिर राही कहेगी कि अनु हमेशा दिखाती है कि राही उसके लिए जरूरी है लेकिन अंदर से वो माही को चाहती है.
राही के सवाल से मुश्किल में फंसी अनुपमा
प्रोमो वीडियो में आगे देखने को मिलेगा कि राही अनु से पूछेगी कि अगर उसे उसमें और माही में से किसी को चुनना पड़े को वो किसे चुनेगी. ये सुनकर अनुपमा और घर के सभी लोग हैरान रह जाते हैं. अब देखना ये होगा कि अनुपमा अपनी किस बेटी का साथ देती है. वहीं दूसरी ओर शाह परिवार को पता होता है कि अंश ने राही को प्रेम और उसका कमरा लेने के लिए कहा था, लेकिन तभी भी सब चुप रहते हैं.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: 'अनु की रसोई' को मिलेगा बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, मसालों में गड़बड़ी कर राही पर इल्जाम लगाएगा तोषू