Anupamaa Spoiler: 'अनु की रसोई' को मिलेगा बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, मसालों में गड़बड़ी कर राही पर इल्जाम लगाएगा तोषू
Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. आज 29 नवंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए जानते हैं.
Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. आज 29 नवंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए जानते हैं.
Anupamaa Spoiler: अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद कहानी और भी ज्यादा जबरदस्त हो गई है. शो में ऐसे-ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं, जिसमें फैंस की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ा दिया है. शो में राही ने अनू की रसोई का आधा हिस्सा खुद के नाम पर करवा लिया है. लेकिन ये बात शाह परिवार को रास नहीं आ रहा है. वहीं, अब अनू की रसोई को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलने वाला है. लेकिन इससे पहले तोषू ऐसी चाल चलेगा की काम बिगड़ जाएगा और सारा इल्जाम राही पर आ जाएगा.
Advertisment
मसालों में गड़बड़ी करेंगे तोषू और पाखी
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनूपमा राही की रसोई का उद्घाटन करेगी. सभी शाह परिवार भी उसके साथ वहां मौजूद होगा. अनू राही से कहेगी कि वो पहला पैर अपना रखे. लेकिन अचाना राही का गिरेगी और अनू का पैरा पहले रसोई में चला जाएगा. ऐसे में प्रेम कहेगा कि भगवान भी यहीं चाहते हैं कि मां का पैर पहले पड़े. फिर अनूपमा अपनी बेटी का हाछ पकड़कर उसे भी अंदर ले लेगी. वहीं दूसरी और देखने को मिलेगा कि अनू की रसोई को एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा और राही काम के चलते परेशान होगी.
मसालों में गड़बड़ी करेंगे तोषू और पाखी
एक तरफ बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलने की वजह से राही परेशान होगी, क्योंकि उसे खाना नहीं बनाना आता. वहीं, अनुपमा प्रेम से कहेगी कि वो राही की मदद करे. दूसरी ओर पाखी और तोषू मिलकर राही के लाए हुए मसालों में मिलावाटी मसाला मिक्स कर देंगे. अगले प्रेम और जानकी बैन को मसालों में गड़बड़ लगेगी तो वो अनु और राही को बताएंगे. फिर अुनपमा तोषू से उन मसालों के बारें में पूछेगी, तो पहले तो वो साफ मना कर देगा, बाद में वो कहेगा कि उसने राही के कहने पर ऐसा किया है. फिर राही भड़क जाएगी. वहीं, शाह परिवार एक बार फिर से राही को सुनाएगा.