Anupamaa: टीवी सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में छाया रहता है औक ज्यादा टॉप 1 में ही रहता है. शो के मेकर्स अपने ट्विस्ट और टर्न्स से लोगों का दिल जीत रहे हैं. शो में 15 साल का लीप आ गया है और कहानी पहले से भी ज्यादा मजेदार हो गई है. लेकिन इससे पहले कई सितारों ने अनुपमा को अलविदा कह दिया था. जिनमें से सबसे बड़ा नाम शो में अनुपमा के एक्स पति वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशू पांडे (Sudhanshu Pandey) का है. अब शो छोड़ने के बाद वनराज से लेकर कई अन्य मेन कैरेक्टर्स कहां हैं और क्या कर रहे हैं. चलिए जानते हैं.
1. पारस कलनावत
अनुपमा में सबसे पहले समर का रोल कर रहे एक्टर पारस कलनावत ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था. वहीं, स्टार प्लस का शो छोड़ने के बाद पारस कुंडली भाग्य में राजबीर के किरदार में नजर आ रहे हैं.
2. अनघा भोसले
शो को नंदिनी के रोल में नजर आई अनघा भोसले ने अलविदा कह दिया था. फिलहला वो एक्टिंग नहीं कर रही और धर्म- भक्ति की राह पर चल पड़ी है.
3. आशीष मल्होत्रा
वहीं अनुपमा छोड़कर एक एक्टर खतरों के खिलाड़ी 14 में दिखा लेकिन वहां से भी जल्द एविक्ट हो गया था. ये एक्टर है आशीष मल्होत्रा जो शो में अनुपमा के बेटे तोषू का रोल निभा रहे थे.
4. सुधांशू पांडे
शो से वनराज का रोल निभा रहे सुधांशू पांडे (Sudhansh Pandey) के जाने से फैंस को धक्का लग गया था. एक्टर ने शो छोड़ने के बाद फिलहाल एक्टिंग में नहीं बल्कि म्यूजिक बैंड ग्रुप में जुड़ गए है.
5. मुस्कान बामने
एक्ट्रेस मुस्कान बामने (Muskaan Bamne) ने सीरियल में पाखी का किरदार निभाया था, शो को छोड़ मुस्कान बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में नजर आई थी. लेकिन वहां उनका जादू नहीं चला और घर से बाहर हो गई.
6. मदालसा शर्मा
इसके अलावा काव्या का रोल निभा रहीं मदालसा शर्मा ने भी शो को छोड़ दिया था. इन्होंने इसके बाद अपने को-स्टर्स पर कई आरोप भी लगाए थे. वहीं इस समय वो काम की तलाश में हैं.
7. निधि शाह
अनुपमा में किंजल बहू का रोल कर रही निधि शाह भी शो छोड़ चुकी हैं और फिलहाल नए शो की तलाश में हैं.