Anupamaa Spoiler: प्रेम के साथ फर्श पर सोई राही, पकड़ा हाथ, दोनों को साथ देख बवाल खड़ा करेगी माही
Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. आज 28 नवंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए जानते हैं.
Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. आज 28 नवंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए जानते हैं.
Anupmaa Spoiler: जनता के फेवरेट शो अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो में राही-माही के बीच में अनुपमा फंसती नजर आ रही है. अनु की दोनों बेटियां प्रेम को पसंद करने लगी है. ऐसे में अनु के सामन मुश्किल खड़ी होने वाली है. अब अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि एक तरफ राही और प्रेम के बीच नजदीकियां बढ़ेगी और दोनों को प्यार का एहसास होगा वहीं दूसरी तरफ माही अनुपमा से नफरत करेगी. चलिए जानते हैं आज 28 नवंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
Advertisment
राही और प्रेम आएंगे करीब
शो में राही और प्रेम एक साथ मार्केट जाते हैं और जब माही उनके साथ चलने के लिए बोलती है तो दोनों मना कर देते हैं अब अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दोनों एक साथ सोफे के पास फर्श पर सो जाएंगे. दोनों ने इस दौरान एक दूसरे का हाथ भी पकड़ा होगा. फिर जब राही की नींद टूटेगी तो वो प्रेम पर चिल्लाने लगेगी. उसने प्रेम की जैकेट पहनी होगी, जिसे वो उतारकर फेंक देगी. फिलहाल दोनों के बीच नोंक-झोंक देखने को मिल रही है. लेकिन कही ना कही दोनों को एक दूसरे से प्यार भी होने लगा है.
अनुपमा से नफरत करेगी माही
वहीं, दूसरी तरफ माही का प्यार प्रेम के लिए बढ़ता ही जा रहा है, जिसकी वजह से वो राही से नफरत करने लगी है. इतना ही नहीं अब माही अपनी अनुड़ी यानी अनुपमा से भी नफरत करेगी क्योंकि अनुपमा में प्रेम समझकर जब माही आई लव यू प्रेम कहती है तो अनु उस पर खूब चिल्लाती है. वो माही से कहती है कि तू पागल हो गई है क्या, वो उसको समझाती है कि प्रेम हमारे घर में मेहमान है. लेकिन माही को ऐसा लगेगा कि अनुपमा अपनी बेटी राही का साथ दे रही है. अब अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा कि अनुपमा की बेटियों की प्रेम कहानी क्या नया मोड़ लाती है.