Aishwarya Rai Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है. फिलहाल पिछले काफी समय से एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) संग शादी को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रही है. हालांकि इस सब खबरों को लेकर अभी तक इस कपल ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है. वहीं हाल ही में ऐश्वर्या दुबई के एक इवेंट में नजर आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, एक चीज ने लोगों का ध्यान खींच लिया है.
'बच्चन' सरनेम दिखा गायब
ऐश्वर्या राय ने दुबई में 'ग्लोबल विमेंस फोरम' इवेंट में हिस्सा लिया. दुबई विमेंस इस्टैब्लिशमेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज ने ऐश्वर्या राय का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह दर्शकों के सामने स्पीच देती नजर आ रही हैं. इस दौरान स्क्रीन पर लोगों को केवल ऐश्वर्या राय नाम ही दिखाई दिया, उनके नाम से 'बच्चन' सरनेम गायब था. ये देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोग दोनों के रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं और इसका जिम्मेदार एक्ट्रेस निम्रत कौर को बता रहे हैं. हालांकि दोनों के रिश्ते को लेकर चल रही अफवाहों पर कपल ने आज तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है..
साथ नहीं दिखी बेटी आराध्या
हर पल ऐश्वर्या का हाथ थामे एक्ट्रेस के साथ रहने वाली उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) इस बार उनके साथ नजर नहीं आई. ऐसे में हर कोई ये सवाल कर रहा है कि पहली बार ऐश्वर्या बेटी आराध्या के बिना दिखी है. एक यूजर ने कहा- आराध्या कहां है, वहीं दूसरे ने कहा- पहली बार आराध्या साथ में नजर नहीं आई. बता दें, एक्ट्रेस अब इस इवेंट को कर भारत वापस लौट चुकी हैं. एक्ट्रेस का ऐयरपोर्ट से भी एक वीडियो सामने आया है, जहां उनकी बेटी आराध्या नजर नहीं आई.
ये भी पढ़ें- एक्टिंग के बाद डायरेक्टर बनीं कटरीना कैफ, हिला डालेगा डेब्यू फिल्म का VFX