/newsnation/media/media_files/2024/11/28/voKADBqjlqTdilRRK1ki.jpg)
Katrina Kaif Directorial Debut
Katrina Kaif Directorial Debut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. कैटरीना को आखिरी बार फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में देखा गया था. वहीं अब एक्ट्रेस के नए प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई है. जी हां, एक्ट्रेस नेअपनी नई फिल्म की तैयारी भी शुरू कर दी है. लेकिन खास बात ये है कि कैटरीना इस फिल्म से डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रही है. फिल्म का एक वीडियो सामने आया है, चलिए जानते हैं क्या है खास.
कैटरीना का डायरेक्टोरियल डेब्यू
पिछले काफी समय से कैटरीना को बड़े स्क्रीन पर मिस करने वाले फैंस के लिए गुड न्यूज आ गई है. एक्ट्रेस जल्द ही अपने नई फिल्म लेकर आने वाली है, जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया है. फिल्म को लेकर जो वीडियो सामने आया है, उसमें बर्फिली जगह के बीच एक्ट्रेस खड़ी हैं और कुछ मिसाइलें उन पर हमला कर रही है. फिर एक्ट्रेस इन सबसे बचती हुई नजर आ रही है. इससे तो ये साफ लग रहा है कि ये एक एक्शन फिल्म है. वहीं, ये साफ नहीं हो पाया है कि फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ कैटरीना इसमे एक्टिंग करेंगी या नहीं.
कब रिलीज होगी फिल्म, क्या है नाम?
एक्ट्रेस की नई फिल्म का क्या नाम है और ये कब रिलीज होगी इसे लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. बस इतना ही बताया गया है कि एक्ट्रेस डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रही है. अब फैंस को कैटरीना की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल जनवरी में एक्ट्रेस विजय सेतुपति के साथ मैरी क्रिसमस में नजर आई थी. उससे पहले एक्ट्रेस टाइगर 3 में सलमान के साथ दिखीं थी. वहीं कैटरीना पिछले काफी समय से मीडिया में कम नजर आ रही है. अब देखना होगा एक्ट्रेस डायरेक्टोरियल डेब्यू से क्या धमाल मचाती हैं.
ये भी पढ़ें- अभी खत्म नहीं होगा 'पुष्पा' का राज, रश्मिका मंदाना ने 'Pushpa 3' को लेकर दिया हिंट? पोस्ट शेयर कर कही ये बात