Rashmika Mandanna on Pushpa 3: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की साल 2021 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' का सीक्वल 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया, जिसने लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है. इस बीच फिल्म की एक्ट्रेस रश्मिका ने पुष्पा के तीसरे पार्ट को लेकर हिंट दिया है. चलिए जानते हैं, उन्होंने क्या कहा.
रश्मिका ने सुनाई आखिरी दिन की कहानी
रश्मिका मंदाना ने फिल्म पुष्पा को लेकर एक इमोशनलल नोट शेयर किया. एक्ट्रेस ने लिखा- 'डियर डायरी, 25 नवंबर, ये दिन मेरे लिए बहुत भारी था. मुझे अभी भी नहीं पता कि इस पर कैसे रिएक्ट करूं. ठीक है मैं समझाऊंगी. '24 तारीख की रात शूटिंग और इवेंट करने के बाद में घर पहुंची और करीब 4 से 5 घंटे सोई. उठी तो पुष्पा के अपने आखिरी दिन की शूटिंग के लिए दौड़ पड़ी. हमने एक पागलपन भरा गाना शूट किया ये मेरा आखिरी दिन था, लेकिन किसी तरह ये आखिरी दिन जैसा महसूस नहीं हुआ. 7-8 सालों में से, पिछले 5 सालों में इस सेट पर रहने से इस सेट ने इंडस्ट्री में मेरा घर बना लिया और आखिरकार ये मेरा आखिरी दिन था.'
पुष्पा 3 को लेकर क्यो बोलीं एक्ट्रेस
अपने पोस्ट में रश्मिका ने पुष्पा 3 का भी जिक्र किया. एक्ट्रेस ने कहा- ' अभी भी बहुत काम बाकी है और जाहिर तौर पर पार्ट 3 है, लेकिन ये अलग लगा. ये भारी लग रहा था. ऐसा लगा जैसे ये खत्म हो रहा है. कुछ ऐसा दुख जिसे मैं भी नहीं समझ सकी, मैं थका हुई सी महसूस कर रही थी लेकिन साथ ही बहुत आभारी भी थी.' बता दें, इस समय अल्लू अर्जुन और रश्मिका फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. ये फिल्म 5 दिसबंरक को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें- टीवी में किया काम, हिट डेब्यू के बाद भी एक्टिंग छोड़ खेती करना चाहती थीं एक्ट्रेस, झेला दर्द