Anupamaa Spoiler: टीवी सिरियल अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. शो में अनुपमा अपने दोनों बेटियों राही और माही के बीच फंसती नजर आ रही है. शो के अब तक के एपिसोड में दिखाया गया कि राही रसोई के लिए नए रूल बनाएगी, जिस वजह से माही को गुस्सा आ जाएगा. वहीं माही राही से लड़ाई करेगी और अनु माही का साथ देगी ऐसे में राही अनुपमा को दोनों में से किसी को एक चुनने के लिए कहेगी. वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनु बाहर जाएगी और शाह हाउस में बवंडर मच जाएगा.
माही के लिए लड़ेगा प्रेम
सीरियल में आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि प्रेम बांसुरी बजाएगा और राही उसका साथ मांगेगी, अब जल्द ही दोनों की दोस्ती प्यार में बदलेगी. वहीं, राही और प्रेम को साथ में देख माही को झटका लगेगा. वहीं शाह हाउस में आधी रात को अंश का जन्मदिन मनाया जाएगा. वहीं अंश के कुछ दोस्त घर पर आएंगे और माही से बतमीजी करेंगे, ये देख प्रेम अंश के दोस्तों की खूब पिटाई करेगा और कहेगा कि ' कहेगा- इसकी तरफ हाथ बढ़ाया तो आंखें नोच लूंगा' ये सुनकर माही के दिल में फिर एक बार प्यार की धुन बजेगी. वहीं दूसरी तरउ घर में नया तूफान आएगा.
लीला को थप्पड़ जड़ेगी राही
वहीं शो में आगे देखने को मिलेगा कि अनुपमा घर से बाहक जाएगी और सभी से कहेगी कि वो घर का ख्याल रखे. वहीं राही और माही के बीच झगड़ा होगा और माही के हाथ से कोई चीज राही छीनने की कोशिश करेगी. फिर दोनों के बीच लीला आएगी और झगड़े को रोकेगी. फिर राही गुस्से में माही को थप्पड़ मारेगी लेकिन माही हट जाएगी और ये तमाचा लीला बेन को पड़ जाएगा. लीला एक दम सन्न रह जाएगी. फिर घर में नया ड्रामा होगा और लीली घर छोड़कर जाने का फैसला केरगी. वहीं अनुपमा जब घर आएगी तो क्या होगा ये अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें- चार सालों में 'अनुपमा' के इन 5 स्टार्स का हुआ निधन, दो की मौत तो एक ही वजह से हुई