New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/07/GmKCLjTeN6yyledP91os.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Actress Pregnant: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया. उनके शो इतने हिट हुए कि उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई. कुछ तो अपने करियर में आगे बड़ी और आज भी लोगों का मनोरंजन कर रही हैं. लेकिन कुछ हसीनाएं ऐसी भी है जो पॉपुलर होने के बाद अचानक शोबिज से दूर चली गई और टीवी को अलविदा कह दिया. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, जो एक्टिंग से दूर हैं और अब मां बनने जा रही हैं. ये हसीना दूसरी शादी के बाद मां बनने वाली हैं. हालांकि उनका पहले से एक बेटा भी है.
ये हसीना और कोई नहीं, टीवी शो 'नव्या' से घर-घर में पहचान बनाने वाली सौम्या सेठ हैं (Soumya Seth). एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं. हसीना ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट फैमिली वीडियो शेयर कर ये न्यूज दी है. वीडियो में सौम्या अपने पति और बेटे संग दिखाई दीं. फिर कैमरे की तरफ घूमकर उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. सौम्या अपने दूसरे बेबी के आने की गुडन्यूज शेयर करते हुए काफी खुश नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सौम्या ने कैप्शन में लिखा- 'जल्द ही हम 4 लोगों की पार्टी होंगे. हमारा दिल भरा हुआ है. जल्द ही हमारे हाथ और भी ज्यादा भरे हुए होंगे.'
बता दें, सौम्या ने 2017 में बिजनेसमैन अरुण कपूर से शादी की थी. लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और दो साल बाद ही उनका तलाक हो गया. सौम्या ने अरुण पर मारपीट का आरोप लगाया था. वहीं, पहली शादी से सौम्या का एक बेटा भी है. वहीं, हसीना ने दो साल पहले शुभम चुहाड़िया (Shubham Chuhadia) से शादी की थी. शुभम एक फैशन डिजाइनर हैं और सौम्या भी अब रियल इस्टेट का बिजनेस कर रही है. सौम्या अपने बेटे और पति के साथ यूएस में रहती है. वहीं, अब दूसरी शादी से उनका पहला बेबी जुलाई 2025 में आने वाला है.
ये भी पढ़ें- 'तब्बू को मैं चाहिए' एक्ट्रेस क्यों हैं 53 साल की उम्र में भी कुंवारी? इस एक्टर ने बताई सच्चाई
Jaya Bachchan Video: जया बच्चन ने महिला का हाथ झटकते हुए की ऐसी हरकत, लोगों ने कहा 'घमंडी'