/newsnation/media/media_files/2025/04/07/lwppuUlYWVq8zHRef7ld.jpg)
Image Source Social Media
Why Tabu Not married: तब्बू का नाम बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. जी हां, तब्बू अपनी एक्टिंग से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. वहीं तब्बू अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं, लेकिन इसके साथ ही एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं. वैसे तो तब्बू का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा है, लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस अभी तक सिंगल जिंदगी गुजार रही हैं. ऐसे में एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बॉलीवुड के एक्टर ने बताया है कि तब्बू अभी तक कुंवारी क्यों हैं.
इस एक्टर ने बताई वजह
दरअसल हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि अजय देवन हैं. तब्बू और अजय ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. लेकिन उनकी दोस्ती स्क्रीन से कहीं बढ़कर है. वहीं इस जोड़ी को आखिरी बार फिल्म 'औरों में कहां दम था' में देखा गया था. भले ही ये फिल्म लोगों को आकर्षित न कर पाई हो, लेकिन तब्बू और अजय का रिश्ता अभी भी मजबूत बना हुआ है, वहीं फिल्म के इस फिल्म के प्रमोशन का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है, जिसमें अजय देवगन मजाकिया अंदाज में बताते हैं कि तब्बू ने अभी तक शादी क्यों नहीं की है.
क्यों नहीं की तब्बू ने शादी?
एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन से पूछा गाय था कि तब्बू एक सुटेबल आदमी में क्या देखती हैं? इसपर जवाब देते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि, 'तब्बू को मैं चाहिए, उसको वो मिल नहीं सकता'. इसके बाद उन्होंने अपने आप को सही करते हुए कहा, 'मतलब मेरे जैसा यार, मेरे जैसा और कोई दुनिया में नहीं है.'
इसके बाद तब्बू ने कहा, बिलकुल, मैं समझ गई मेरी जान, और उन्होंने एक्टर का हाथ चूम लिया. इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'ये ऐसे होते हैं तो मुझे बर्दाश्त कर पाते हैं. कुछ और होते तो शायद मुझे बर्दाश्त नहीं कर पाते.' इसके आगे तब्बू ने कहा, 'मेरी तो शादी भी नहीं हुई, तुमने तो फिर भी शादी कर ली, बच्चे कर लिए.'
ये भी पढ़ें: शाहरुख-ऐश्वर्या संग काम कर चुका ये एक्टर, ऐसा हुआ था कंगाल कि टॉयलेट साफ करके करना पड़ा गुजारा