शाहरुख-ऐश्वर्या संग काम कर चुका ये एक्टर, ऐसा हुआ था कंगाल कि टॉयलेट साफ करके करना पड़ा गुजारा

Actor Went Bankrupt: बॉलीवुड का एक एक्टर ऐसा रहा है जिसने ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान और तब्बू जैसे स्टार्स के साथ काम किया. लेकिन फिर उनका करियर तबाह हो गया.

author-image
Uma Sharma
New Update
actor mirza abbas ali worked with Shahrukh Khan and Aishwarya rai was so poor that he had to clean toilets to make living....

Image Source Social Media

Actor Went Bankrupt: फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना और उसे कायम रखना बेहद मुश्किल टास्क है. बॉलीवुड हो या साउथ सिनेमा ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्हें अच्छी-खासी पहचान मिली लेकिन फिर वो धीरे-धीरे कहीं गायब हो गए. वहीं एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने साउथ इंडस्ट्री में तो बहुत नाम कमाया, लेकिन बॉलीवुड में वो अपना सिक्का नहीं जमा पाए. ऐसे ही एक एक्टर की हम इस खबर में बात कर रहे हैं, जिनका साउथ में तो खूब नाम जमा, लेकिन उन्हें बॉलीवुड रास नहीं आया और इसके बाद उनके एक फैसले ने उनका पूरा करियर बर्बाद कर दिया. 

Advertisment

ये है उस एक्टर का नाम

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उन्होंने ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान और तब्बू जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया है. बता दें, उनका नाम है मिर्जा अब्बास अली है. उन्होंने तमिल फिल्म 'कधल देसम' से अपने करियर की शुरुआत की थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसके बाद अब्बास अली 'प्रिया ओ प्रिया', 'राजहंसा', 'राजा', 'सुयमवरम' और 'पदयप्पा' जैसी कई हिट तेलुगु और तमिल फिल्मों में नजर आए.

एक गलती मे बर्बाद किया करियर

वहीं मिर्जा अब्बास अली ने 'कंदुकोंदैन कंदुकोंदैन' में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम किया था. इस फिल्म में ममूटी, अजित कुमार और तब्बू जैसे स्टार्स भी अहम किरदार में थे. इसके बाद साल 2002 में आई फिल्म 'अंश' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. एक्टर 'फिर' फिल्म में भी नजर आए थे. ये दोनों फिल्में फ्लॉप रही. इसके बाद भी अब्बास बॉलीवुड में अपना करियर बनाना चाहते थे. इस दौरान उन्होंने कई साउथ प्रोजेक्ट्स भी ठुकरा दिए थे. ऐसे में न उन्हें बॉलीवुड में सफलता मिली और न ही साउथ में पहले जैसी सफलता.

टॉयलट तक करना पड़ा था साफ

वहीं इसके बाद अब्बास ने फिल्मी दुनिया से विदाई ले ली. उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा आया जब वो पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए थे. उनके पास किराया चुकाने तक के पैसे नहीं थे. अपना गुजरा करने के लिए अब्बास को टॉयलट तक साफ करने पड़े और उन्होंने टैक्सी भी चलानी पड़ी. वहीं अब एक्टर न्यूजीलैंड में रह रहे हैं और एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन के पीठ पीछे श्रीलीला का फैन ने खींचा हाथ, डर से सहम गई हसीना, देखते रहे एक्टर

mirza abbas ali shahrukh khan Aishwarya Rai Tabu actress tabu Bollywood actor Bollywood Story Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment