कार्तिक आर्यन के पीठ पीछे श्रीलीला का फैन ने खींचा हाथ, डर से सहम गई हसीना, देखते रहे एक्टर

Sreeleela-Kartik Aaryan Video: श्रीलीलाऔर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्टर आगे चल रहे हैं और पीछे से एक फैन ने हसीना को खींच लिया.

Sreeleela-Kartik Aaryan Video: श्रीलीलाऔर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्टर आगे चल रहे हैं और पीछे से एक फैन ने हसीना को खींच लिया.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kartik sreeleelaa

Kartik Aaryan/Sreeleela

Sreeleela-Kartik Aaryan Video: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला इन दिनों अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. दोनों के शूटिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुए है. फिल्म की अनाउंसमेंट वीडियो तो पहले ही रिलीज की जा चुकी है. लेकिन फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि कहा जा रहा है कि कार्तिक और श्रीलीला आशिकी 3 की शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच अब इन दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें श्रीलीला के साथ भीड़ में कुछ ऐसा हुआ कि हसीना बेहद डर गईं. वहीं, कार्तिक बस देखते ही रह गए. 

Advertisment

श्रीलीला के साथ हुई ऐसी हरकत

दरअसल, इंस्टाग्राम पर जो वीडियो सामने आया है उसमें श्रीलीला और कार्तिक आर्यन अपनी टीम के साथ भीड़ के बीच से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कार्तिक आगे चल रहे हैं और श्रीलीला उनके पीछे नजर आ रही हैं. लेकिन इस दौरान अचानक से श्रीलीला का भीड़ के बीच एक फैन ने हाथ खींच लिया. इससे हसीना सहम गईं और फिर तुरंत सिक्योरिटी टीम ने एक्ट्रेस को भीड़ से छुड़ा लिया. लेकिन इतना सब हो गया और कार्तिक को इस बात की भनक तक नहीं लगी और वो बस आगे चलते रहे. उन्होंने बाद में पीछे मुड़कर देखा और बस देखते ही रहे. 

यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ने लिखा- 'पब्लिक प्लेसेस पर एक्ट्रेस के साथ मैनहैंडलिंग बंद होनी चाहिए.' दूसरे ने लिखा, 'बहुत डरावना'. वहीं, कुछ लोग कार्तिक आर्यन को ट्रॉल करने लगे कि उन्होंने एक्ट्रेस का ध्यान नहीं दिया. एक ने तो यह तक कह दिया कि कार्तिक के साथ रहोगे तो ऐसा ही होगा. वहीं, इस फिल्म की बात करें तो इसकी शूटिंग गंगटोक और दार्जिलिंग में चल रही है. ये एक लव स्टोरी है जो सिंगिंग से जुड़ी है. फिलहाल फिल्म का नाम तो सामने नहीं आया है लेकिन ये इस साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी और इस फिल्म से श्रीलीला बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.

ये भी पढ़ें- 'ओवर एक्टिंग की दुकान', रश्मिका मंदाना ने बर्थडे Video में की ऐसी हरकत, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

'सिल्वर स्क्रीन के लिए नहीं बने', OTT प्रोजेक्ट्स को लेकर सनी देओल ने कही ऐसी बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Kartik Aaryan latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Aashiqui 3 Sreeleela Sreeleela Bollywood Debut sreeleela video
      
Advertisment