Sunny Deol on OTT Films: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जाट (Jaat) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. सनी देओल फिल्म में जबरदस्त डायलॉग्स, जोरदार एक्शन और अपने दमदार अंदाज से लोगों को दीवाना बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ये फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. ऐसे में एक्टर इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. इस बीच सनी ने ओटीटी को लेकर बात की. एक्टर ने ओटीटी की ऑडियंस के साथ उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया.
ओटीटी के बारे में क्या बोले सनी?
हाल ही में सनी देओल ने बताया कि वो ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. एक्टर ने कहा- 'मैं ओटीटी के लिए कई प्रोजेक्ट्स कर रहा हूं. वो प्रोजेक्ट्स सिल्वर स्क्रीन के लिए नहीं हैं. क्योंकि वहां की ऑडियंस अलग है. तो ओटीटी पर जाना अच्छा है. लोग आपकी फिल्में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर देखते रहें.
एक्टर्स और डायरेक्टर्स के लिए ओटीटी इंटरेस्टिंग मीडियम है. क्योंकि ये लोगों को अलग अलग वेरायटी दे रहा है और आप किसी चीज के पाबंद नहीं हैं.' सनी ने ये भी कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपकमिंग जेनरेशन के बीच रिलिवेंट बने रहने में मदद की है. जो लोग फिल्में बिग स्क्रीन पर नहीं देखते हैं वो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देखते हैं.
सनी देओल की अपकमिंग फिल्में
बता दें, साल 2023 में सनी ने गदर 2 से कमबैक कर धमाल मचा दिया था. इसके बाद अब एक्टर के पास फिल्मों की लाइन लग गई है. जल्द ही सनी की फिल्म जाट रिलीज होने जा रही है, जिसमें पहली बार एक्टर साउथ डायरेक्टर के साथ काम कर रहे हैं. वहीं, उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में बताएं तो वो लाहौर 1947 में नजर आएंगे. इस फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं.
सनी के साथ फिल्म में प्रीति जिंटा लीड रोल में नजर आएंगी. इसके बाद सनी बॉर्डर 2 में भी नजर आएंगे. जिसमें उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी जैसे स्टार्स हैं. वहीं, सनी फिल्म रामायण में हनुमान का भी किरदार निभाते दिखेंगे और 'एक सफर' नाम की एक फिल्म भी वो करने जा रहे हैं. इसके अलावा कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स में भी एक्टर दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- नकली ज्वेलरी बेचकर फिल्म इंडस्ट्री में ली एंट्री, गरीबी में बिताए दिन, फिर कैसे बॉलीवुड का 'जंपिंग जैक' बना ये एक्टर?