नकली ज्वेलरी बेचकर फिल्म इंडस्ट्री में ली एंट्री, गरीबी में बिताए दिन, फिर कैसे बॉलीवुड का 'जंपिंग जैक' बना ये एक्टर?

Bollywood Actor: आज हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने नकली ज्वेलरी बेचकर फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली और देखते ही देखदे वो बॉलीवुड के जंपिंग जैक बन गए. चलिए जानते हैं कौन हैं ये दिग्गज एक्टर.

Bollywood Actor: आज हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं, उन्होंने नकली ज्वेलरी बेचकर फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली और देखते ही देखदे वो बॉलीवुड के जंपिंग जैक बन गए. चलिए जानते हैं कौन हैं ये दिग्गज एक्टर.

author-image
Sezal Thakur
New Update
jitendra Birthday

Bollywood Actor: फिल्म इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाना आसान नहीं है. यहां जो भी कदम रखता है वो इसी सोच के साथ आता है कि एक दिन वो बड़ा स्टार बनेगा. इसलिए उसे फर्क नहीं पड़ता उसे क्या काम मिल रहा है और वो सबकुछ करने का तैयार रहता है. ऐसे ही एक एक्टर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत हीरोइन के बॉडी डबल बनकर की थी. इस एक्टर ने नकली ज्वेलरी बेचकर फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली और देखते ही देखते वो बॉलीवुड के जंपिंग जैक बन गए. चलिए जानते हैं कौन हैं ये दिग्गज एक्टर.

Advertisment

कौन है ये एक्टर?

हम बात करे रहे हैं रवि कपूर की. जिन्हें पूरी दुनिया 'जितेंद्र' के नाम से जानती हैं. जितेंद्र 7 अप्रैल को अपना 83वां जन्मदिन (Jeetendra Birthday) मना रहे हैं. जितेंद्र ने बॉलीवुड में जो मुकाम हासिल किया है वो काबिले तारीफ है. कई ब्लॉकबस्टर फिल्में, दमदार किरदार और धमाकेदार डायलॉग से उन्होंने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था.

एक्टर के पिता ने मुंबई में ज्वेलरी बिजनेस शुरू किया था और वो फिल्म इंडस्ट्री में इसे सप्लाई करते थे. ऐसे में जब भी एक्टर ज्वेलरी देने जाया करते थे तो उनका एक्टिंग की तरफ झुकाव हुआ. वो जितेंद्र वी.शांताराम से मिलने आर्टिफिशियल ज्वेलरी लेकर जाते लेकिन उन्हें वापस लौटा दिया था.

पिता की मौत के बाद झेला दर्द

जितेंद्र आज भले ही करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन एक्टर का बचपन काफी मुश्किलों भरा रहा है. एक्टर के पिता का बिजनेस सही चल रहा था. लेकिन फिर एक दिन एक्टर के पिता को हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया. इसके बाद जितेंद्र के लिए परिवार को पालना काफी मुश्किल हो गया. उन्होंने छोटे-मोटे काम कर पैसा कमाया. वो अपने परिवार के साथ चॉल में रहा करते थे. जितेंद्र को एक बार पता चला कि वी. शांताराम की फिल्म सेहरा के ऑडिशन चल रहे हैं. ऐसे में वो ऑडिशन देने के लिए पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वहां हिरोइन के बॉडी डबल की शूटिंग हो रही. मेकर्स को जितेंद्र उस रोल में फिट लगे. यहां से उन्होंने हीरोइन के बॉडी डबल बनकर एक्टिंग की शुरुआत की.

ऐसे मिला पहला ब्रेक

इसके बाद जितेंद्र ने कुछ फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के रूप में काम किया और फिर एक दिन शांताराम ने उन्हें एक फिल्म ऑफर की. जिसके लिए जितेंद्र ने हां कह दी. ये फिल्म थी साल 1964 में आई गीत गाया पत्थरों ने जो सुपरहिट हुई. इसके बाद जितेंद्र ने फिल्म फर्ज की और वो भी हिट हुई. ऐसे जितेंद्र ने बैक टू बैक कई सुपरहिट फिल्में दीं और फिर पीछे मु़ड़कर नहीं देखा. एक्टर अपने डांस के लिए भी काफी जाने जाते थे. इसी वजह से उन्हें ‘जंपिंग जैक’ का नाम दिया गया. बता दें, जितेंद्र ने एक्टिंग करियर में 'फर्ज', 'धर्मवीर', 'जानी दुश्मन', 'मेरी आवाज सुनो' और 'फर्ज और कानून' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.

ये भी पढ़ें- Birthday Special: 'मस्त बहारो का मैं आशिक' से 'ढल गया दिन' तक, जाने बॉलीवुड के जम्पिंग जैक जीतेन्द्र के आइकोनिक सांग्स के बारे में

कौन हैं Manasi Ghosh, जो बनीं Indian Idol 15 की विनर, रिकॉर्ड कर चुकी हैं अपना पहला बॉलीवुड गाना

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें jeetendra Jeetendra Birthday Jeetendra News Bollywood Actor Jeetendra Jeetendra Dance
      
Advertisment