Birthday Special: 'मस्त बहारो का मैं आशिक' से 'ढल गया दिन' तक, जाने बॉलीवुड के जम्पिंग जैक जीतेंद्र के आइकॉनिक गानों के बारे में

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जीतेंद्र, अपना 83 वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस खुशी के अवसर पर आइए जानते हैं उनके शानदार सांग्स के बारे में जो आज भी सदाबहार हैं.

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जीतेंद्र, अपना 83 वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस खुशी के अवसर पर आइए जानते हैं उनके शानदार सांग्स के बारे में जो आज भी सदाबहार हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
fcefvcedfve

Bollywood Actor Jeetendra Birthday Special: बॉलीवुड इंडस्ट्री में जीतेंद्र एक महान अभिनेता और डांसर के रूप में फेमस हैं, जिन्हें उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और बेहतरीन डांस मूव्स के लिए जाना जाता है, जिसकी वजह से उन्हें जम्पिंग जैक के नाम से भी जाना जाता है. इतना ही नहीं 70 के दशक में जीतेंद्र कई बेहतरीन एक्ट्रेसेस के साथ भी नजर आए थे, जिनमें जया प्रदा, हेमा मालिनी और दिवंगत बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी भी शामिल थीं. सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अपना 83 वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर जानेंगे उनके आइकॉनिक ट्रैक्स के बारे में जो ऑल टाइम क्लासिक की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.

Advertisment

'मस्त बहारो का मैं आशिक'

ये गाना जीतेंद्र और अरुण ईरानी की 1967 फिल्म 'फर्ज' का है, जिसे लीजेंडरी सिंगर मोहम्मद रफी ने गाया था. इस गाने में जीतेंद्र ने अपने डांस, रेड स्वेटर और फेस एक्सप्रेशंस की बदौलत काफी तारीफ बंटोरी थीं जो आज भी फैंस के दिल में समाया हुआ है. इस गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे और म्यूजिक दिग्गज म्यूजिक कम्पोजर की जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया था.

'ढल गया दिन'

फिल्म 'हमजोली' के इस लोकप्रिय गीत में जीतेंद्र और लीना चंदावरकर ने अभिनय किया था, जिसे मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने अपनी सुरीली आवाज में गाया था जिसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे और संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया था. इस सांग का बैडमिंटन वाला दृश्य अब भी बेहद लोकप्रिय है जिसके दौरान जीतेंद्र का किरदार लीना को जाने से रोकने के लिए जतन कर रहा होता है, अब भी इस गीत की पॉपुलैरिटी बिलकुल वैसी ही है, जैसी की साल 1970 में इसके रिलीज के वक्त हुआ था.

'ताकी ओ ताकी'

साल 1983 में जबरदस्त फिल्म 'हिम्मतवाला' का ये लोकप्रिय गाना आशा भोसले और किशोर कुमार ने अपने मस्ती भरे अंदाज में गाया था. इस गाने में श्रीदेवी और जीतेंद्र का किरदार खेतों में डांस करते हुए नजर आते हैं जिसके कई स्टेप्स अब भी बहुत ज्यादा वायरल हैं. ये सदाबहार गाना आज भी कई मौकों पर प्ले किया जाता है, जिसे मशहूर लिरिक्स राइटर इंदीवर ने लिखा था और संगीत दिवंगत बप्पी लाहिड़ी ने दिया था. 

'नैनो में सपना'

'हिम्मतवाला' फिल्म का एक और बेहतरीन गाना जिसपर कई लोग अब भी झूम उठते हैं. इस गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया था, जिसे इंदीवर ने लिखा था और बप्पी लाहिड़ी ने अपने निराले अंदाज में कंपोज किया था. इस सांग का डांस सीक्वेंस आज भी बहुत लोकप्रिय है जिसे अजय देवगन की फिल्म 'हिम्मतवाला' में भी उसी अंदाज से रखा गया था जिसमें उनके साथ तमन्ना भाटिया शामिल थीं.

'तोहफा तोहफा, तोहफा'

1984 की फिल्म 'तोहफा' में जया प्रदा और जीतेंद्र के साथ इस गाने को फिल्माया गया जिसे किशोर कुमार और आशा भोसले ने गाया था, इस  गाने के बोल भी इंदीवर ने लिखे थे और संगीत बप्पी लाहिड़ी ने दिया था. इस गाने में दोनों कलकारों की जबरदस्त केमिस्ट्री उस वक्त एक बहुत बड़ी चर्चा बन गई थी, जिससे ऐसी अफवाहें उड़ने लगी थीं कि दोनों एक दूसरे के साथ प्यार में पड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें jeetendra Actor Jeetendra Jeetendra Birthday Jeetendra News Jeetendra Hema Malini Jeetendra Shree Devi Jeetendra Movies Jeetendra Songs Jeetendra Dance Jeetendra Jaya Prada
      
Advertisment