शिवाजी साटम ने अपनी CID से एग्जिट पर कही यह बात, बोले 'मैंने हर चीज को अपने हिसाब से लेना सीख लिया'

सोनी पर प्रसारित होने वाले शो सीआईडी की कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है, जिसके मुताबिक एसीपी प्रद्युमन के किरदार को बम ब्लास्ट में मार दिया जाएगा, इस पर बात करते हुए एसीपी का किरदार निभाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है.

सोनी पर प्रसारित होने वाले शो सीआईडी की कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है, जिसके मुताबिक एसीपी प्रद्युमन के किरदार को बम ब्लास्ट में मार दिया जाएगा, इस पर बात करते हुए एसीपी का किरदार निभाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
DFVDVFDSVSDF

Shivaji Satam Spills the Beans On His Exit From CID: लोकप्रिय इन्वेस्टिगेशन-थ्रिलर शो, सीआईडी ​​हाल ही में अपने मुख्य कलाकार एसीपी प्रद्युमन के भाग्य को लेकर अटकलों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है, जिससे सोशल मीडिया पर तूफान आ गया है. शो के नए प्रोमो के अनुसार शो में एक बम विस्फोट दिखाया जाएगा, जिसमें एसीपी प्रद्युमन की जान चली जाएगी, जिसे लोकप्रिय अभिनेता शिवाजी साटम 27 वर्षों से बखूबी निभा रहे हैं. इस पर बात करते हुए अभिनेता ने इन सभी अफवाहों पर टिप्पणी करते हुए अपनी बात जाहिर की है.

Advertisment

'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है'

एक इंटरव्यू में बात करते हुए शिवाजी ने बताया कि शो के इस ट्रैक के बारे में उन्हें कोई इन्फर्मेशन नहीं प्राप्त हुई है, एक्टर ने कहा 'मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, मैंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है और मेकर्स जानते हैं कि शो में आगे क्या होने वाला है, मैंने हर चीज को अपने हिसाब से लेना सीख लिया है और अगर मेरा ट्रैक खत्म हो गया है, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है, हालांकि, मुझे अभी तक ये नहीं बताया गया है कि शो में मेरा ट्रैक खत्म हो गया है या नहीं.'

'मेरे लिए एक शानदार यात्रा रही है'

आगे बात करते हुए शिवाजी ने कहा, 'फिलहाल मैं शो की शूटिंग नहीं कर रहा हूं, मैं मई में छुट्टी पर जाने की योजना बना रहा हूं, क्योंकि मेरा बेटा जो विदेश में रहता है, भारत आ रहा है, मैंने पिछले सीजन में 27 साल तक एसीपी की भूमिका निभाने का आनंद लिया है जो मेरे लिए एक शानदार यात्रा रही है, इस शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है, लेकिन फिलहाल मैं बस एक ब्रेक ले रहा हूं और अपने जीवन का आनंद लेने जा रहा हूं, मैंने कड़ी मेहनत की है और हर कोई एक ब्रेक का हकदार है, मेरा ट्रैक फिर से शुरू होगा या नहीं, ये कुछ ऐसा है जो निर्माता अच्छी तरह से जानते हैं.'

ये भी पढ़ें: 

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें ACP Pradhyuman Shivaji Satam CID CID ACP Pradyuman
      
Advertisment