Deb Mukherjee को याद कर Kajol ने शेयर किया पोस्ट, लिखा 'हर दिन मिस करूंगी'

14 मार्च को अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन हो गया, जिसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स के बीच मातम का माहौल छा गया. कई नामी स्टार्स होली पार्टी छोड़कर आयान के घर पहुंचे.

14 मार्च को अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का निधन हो गया, जिसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स के बीच मातम का माहौल छा गया. कई नामी स्टार्स होली पार्टी छोड़कर आयान के घर पहुंचे.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dmdmdmd

Image Credit: Social Media

Kajol Pens Note For Deb Mukerji: अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया. फिल्मी दुनिया से जुड़े सभी पॉपुलर सितारे पोस्ट करके उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, जिसकी काफी सारी झलकें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसी पर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने चाचा देब मुखर्जी के निधन पर उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

Advertisment

काजोल का पोस्ट 

काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की जो दुर्गा पूजा के समारोह से थी, काजोल ने पोस्ट में लिखा, 'यह एक परंपरा थी कि हम हर दुर्गा पूजा पर साथ में तस्वीरें खिंचवाते थे, जिस समय हम अच्छे से तैयार होते और खुश दिखते थे, मैं अभी उनके बिना इस दुनिया में रहने की आदत डालने की कोशिश कर रही हूं, वह सबसे बेहतरीन इंसानों में से एक थे, जिन्हें मैंने जाना. आप शांति से रहें, आपको हमेशा प्यार दिया जाएगा और याद किए जाएंगे, मैं हर दिन आपको मेरी जिंदगी में मिस करूंगी.'

ये भी पढ़ें: 

देब मुखर्जी के बारे में

देब मुखर्जी का जन्म एक प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार में हुआ था, उनके पिता शशाधर मुखर्जी, फिल्मिस्तान स्टूडियो के संस्थापक थे, उनकी माता सतीदेवी, अशोक कुमार, अनुप कुमार और किशोर कुमार की इकलौती बहन थीं, वहीं, जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर्स जॉय मुखर्जी और श्यामू मुखर्जी उनके भाई थे.

देब ने साल 1965 में आई फिल्म, 'तू ही मेरी जिंदगी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होनें कई छोटे-मोटे किरदारों के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा की पॉपुलर फिल्में 'जो जीता वही सिकंदर' और 'किंग अंकल' में सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभाया था, आखिरी बार देब ऑनस्क्रीन पर 2009 की फिल्म 'कमीने' में एक कैमियो रोल में दिखाई दिए थे.

उनकी वैवाहिक जिंदगी की बार करें, तो उन्होंने दो शादियां की थीं, पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता है, जो डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की पत्नी हैं, और दूसरी शादी से उनके बेटे अयान मुखर्जी हैं, जिन्होनें इंडस्ट्री में अपना पहला कदम आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'स्वदेस' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर रखा था. देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया था.

ये भी पढ़ें: 

Bollywood News in Hindi bollywood Kajol Entertainment Bollywood News bollywood actress kajol Kajol actor Current Bollywood News bollywood news latest hindi bollywood news Deb Mukherji Death Deb Mukherji Last Rites
      
Advertisment