Deb Mukherji Death: मशहूर निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में 14 मार्च को निधन हो गया, जिसके बाद उनकी शोक सभा में कई नामी बॉलीवुड स्टार्स जिनमें रणबीर कपूर, सलीम खान, ऋतिक रोशन और काजोल समेत कई अन्य लोग शामिल हुए थे, यहां तक की बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, जो आज अपना 32वां जन्मदिन मन रही हैं, वो भी देब मुखर्जी की शोक सभा में अत्यधिक भावुक नजर आई, आइए जानते है कौन है देब मुखर्जी जिन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आज पूरी इंडस्ट्री एकत्र हुई है.
दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी
दिवंगत देब मुखर्जी, मशहूर फिल्म मेकर शशाधर मुखर्जी के बेटे थे जिन्होंने भारतीय सिनेमा में काफी बेहतरीन फिल्में बनाई है और जिन्होनें फिल्मिस्तान स्टूडियो की स्थापना की थी. देब ने अपने करियर की शुरुआत साल 1965 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म, 'तू ही मेरी जिंदगी' से की थी जिसमें उनके साथ लिबी राणा, शलोमी रॉय कपूर और एम बी शेट्टी जैसे कई दिग्गज अभिनेता मौजूद थे.
इसके बाद 1960 और 1970 के दशक में देब मुखर्जी ने कई नामी फिल्मों में काम किया था जिनमें, 'अभिनेत्री', 'दो आंखें', 'बातों बातों में', 'जो जीता वही सिकंदर', 'किंग अंकल' और 'कमीने' शामिल थीं, इसके साथ ही उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती, काजल किरण और योगिता बाली अभिनीत 1983 की फिल्म 'कराटे' का निर्देशन भी किया था.
काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा
मुखर्जी प्रसिद्ध समर्थ-मुखर्जी परिवार का हिस्सा थे जो फेमस बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के ससुर और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा भी थे. उनकी मां सतीदेवी, अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की इकलौती बहन थीं, उनके भाई लोकप्रिय अभिनेता और निर्माता जॉय मुखर्जी और शोमू मुखर्जी थे, जिन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री तनूजा से शादी की थी.
देब मुखर्जी ने दो शादियां की थी, उनकी पहली शादी से उनकी बेटी सुनीता का विवाह आशुतोष गोवारिकर से हुआ है, और अयान मुखर्जी उनकी दूसरी शादी से उनका बेटा है, जिन्होनें बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपनी शुरुआत आशुतोष की कल्ट फिल्म 'स्वदेश' से की थी. देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र जुहू स्थित पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया था.
ये भी पढ़ें:
Deb Mukherji Death: होली सेलिब्रेशन छोड़ देब मुखर्जी को अंतिम विदाई देने पूछे ये सेलेब्स, बैसाखी के सहारे दिखे ऋतिक