Deb Mukherji Death: होली सेलिब्रेशन छोड़ देब मुखर्जी को अंतिम विदाई देने पूछे ये सेलेब्स, बैसाखी के सहारे दिखे ऋतिक रोशन

Deb Mukherji Death: निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता, दिग्गज अभिनेता देब मुखर्जी का शुक्रवार सुबह 83 साल की उम्र में निधन हो गया, जिसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे कई बड़े स्टार्स.

author-image
Uma Sharma
New Update
Deb Mukherji Death:.

IDeb Mukherji Death: होली सेलिब्रेशन छोड़ देब मुखर्जी को अंतिम विदाई देने पूछे ये सेलेब्स mage Source Social Media

Deb Mukherji Death: मशहूर निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता और दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में 14 मार्च यानी होली के दिन निधन हो गया. इसके बाद जहां सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने दिग्गज को श्रद्धांजलि दी तो वहीं डायरेक्टर के घर उनके करीबी पहुंचते हुए नजर आए. बता दें कि उनका अंतिम संस्कार मुंबई के जुहू इलाके में पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया.

Advertisment

तमाम बड़े स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

होली का सेलिब्रेशन छोड़कर तमाम बड़ी हस्तियां दिवंगत एक्टर देब मुखर्जी को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. इस दौरान दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन को भी उनके घर देखा गया. इसके अलावा बॉलीवुड के कई सितारे करण जौहर, ऋतिक रोशन और दिग्गज लेखक सलीम खान भी यहां नजर आए. हालांकि, इस दौरान ऋतिक रोशन ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, क्योंकि उन्हें पैर में चोट के साथ वहां पर देखा गया. अपनी हालत के बावजूद ऋतिक ने दिवंगत एक्टर के प्रति सम्मान दिखाते हुए अंतिम संस्कार में जाने का फैसला किया. उनकी उपस्थिति से पता चला कि देब मुखर्जी के साथ उनका रिश्ता अच्छा है. उन्हें कोहनी की बैसाखी के सहारे चलते हुए देखा गया. 

भावुक हुईं काजोल

वहीं अयान मुखर्जी की करीबी दोस्त आलिया भट्ट दिवंगत फिल्म निर्माता को श्रद्धांजलि देने के लिए बहन शाहीन भट्ट और रणबीर कपूर के साथ उनके घर पहुंचीं. इसके अलावा काजोल बहन तनिषा मुखर्जी के साथ अपने अंकल को श्रद्धांजलि देते हुए इमोशनल होते हुए नजर आईं. काजोल की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर हो रही है, जिसे देखने के बाद फैंस की भी आखें नम हो गई हैं.

 

आपको बता दें कि डायरेक्टर अयान मुखर्जी बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के चचेरे भाई हैं. अयान के पिता देब मुखर्जी भी अपने समय के एक एक्टर रहे हैं और 'संबंध', 'अधिकार', 'जिंदगी जिंदगी'', 'हैवान', 'मैं तुलसी तेरे आंगन की', 'बातों बातों में', 'जो जीता वही सिकंदर' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. देब की पहली शादी से हुई बेटी सुनीत बॉलीवुड डायरेक्टर आशुतोष गोवरिकर की पत्नी हैं. दूसरी शादी से हुए बेटे अयान मुखर्जी हुए थे. अयान के चाचा शोमू मुखर्जी ने एक्ट्रेस तनुजा से शादी की थी. जिसकी बेटी काजोल हैं. अयान और काजोल चचेरे भाई बहन हैं. 

ये भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, बॉलीवुड स्टार्स ने ऐसे खेली रंगों वाली होली, आप भी देखिए तस्वीरें

Deb Mukherji Last Rites Deb Mukherji Death Entertainment News in Hindi Ajay Devgan and Kajol मनोरंजन की खबरें Ayan Mukerji latest news in Hindi Kajol latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Alia Bhatt Hrithik Roshan Ranbir Kapoor Bollywood News in Hindi
      
Advertisment