सलमान खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, बॉलीवुड स्टार्स ने ऐसे खेली रंगों वाली होली, आप भी देखिए तस्वीरें

Bollywood Stars Holi Celebration: फैंस अपने पसंदीदा स्टार्स की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर समने आ चुकी हैं.

Bollywood Stars Holi Celebration: फैंस अपने पसंदीदा स्टार्स की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर समने आ चुकी हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bollywood Stars Holi Celebration..

Iसलमान खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, बॉलीवुड स्टार्स ने ऐसे खेली रंगों वाली होली mage Source Social Media

Bollywood Stars Holi Celebration: बीते दिन यानी 14 मार्च को दुनियाभर में होली मनाई गई. आम जनता से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भी इस दिन को खूब धूमधाम से मनाया. ऐसे में फैंस भी अपने पसंदीदा स्टार्स की होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो सोशल मीडिया पर समने आ चुकी हैं. तो चलिए फिर देर किस बात की आपको भी दिखाते हैं किस स्टार ने कैसे होली खेली... 

Advertisment

सलमान खान

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने बीजी शेड्यूल से समय निकालकर सेट पर ही होली मनाई. जी हां, एक्टर की को-स्टार अदीबा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें सलमान उनके साथ रंग लगाए नजर आ रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा 

वहीं, सबकी चहेती एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपने घर से दूर सेट पर होली सेलिब्रेट की है. बता दें, एक्ट्रेस फिलहाल एसएस राजामौली की फिल्म एसएसएमबी 29 पर काम कर रही हैं. इसलिए उनकी होली भी इस बार सेट पर भी सेलिब्रेट की गई है.

रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह भी बॉलीवुड की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं और आपको बता दें कि उन्होंने येलो आउटफिट में चश्मा लगाए हुए होली के रंगों में डूबे हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. 

rtye5y

कृति सेनन

कृति सेनन ने अपनी आने वाली फिल्म तेरे इश्क के सेट से एक तस्वीर को शेयर किया है. इस तस्वीर में उनके को स्टार धनुष और डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ में देखा जा रहासकता है. तीनों ही होली के रंग में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ में एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा की लाइट, कैमरा, होली. रंग चाहे कम हो, लेकिन इश्क बहुत है.

सोनाक्षी सिन्हा

शादी के बाद से सोनाक्षी सिन्हा का ये पहला होली का त्योहार था. हालांकि, फिल्म की शूटिंग के चलते उन्हें ये फेस्टिवल अपने पति जहीर इकबाल से दूर रहकर मनाना पड़ा. उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए जहीर के साथ न होने की वजह भी साझा की है.

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ

इसके अलावा, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की बात की जाए, तो उन्होंने भी जमकर फैमिली के साथ होली सेलिब्रेट की है. इस मौके पर एक्ट्रेस की बहन इसाबेल और एक्टर के भाई सनी भी उनके साथ मौजूद थे.

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन अपनी लेटेस्ट फिल्म के लुक में होली के दिन नजर आए. बता दें, उन्होंने वीडियो और फोटो दोनों ही शेयर किए हैं. इन पोस्ट के साथ ही एक्टर ने लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दी.

 

ये भी पढ़ें: गौरी स्प्रैट कैसे आमिर खान पर हार बैठीं अपना दिल? एक्टर की गर्लफ्रेंड ने किया रिवील

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Salman Khan Priyanka Chopra latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें holi Bollywood Holi bollywood holi parties bollywood holi celebration Bollywood holi photos Bollywood Stars Holi Celebration:
      
Advertisment