गौरी स्प्रैट कैसे आमिर खान पर हार बैठीं अपना दिल? एक्टर की गर्लफ्रेंड ने किया रिवील

Aamir Khan-Gauri Spratt Love Story: हाल ही में आमिर खान ने गौरी स्प्रैट संग रिलेशनशिप में होने का खुलासा किया है. वहीं अब उनकी गर्लफ्रेंड ने भी बताया कि आखिर किस चीज की वजह से वो एक्टर पर फिदा हो गईं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Aamir Khan-Gauri Spratt Love Story..

Image Source Social Media

Aamir Khan-Gauri Spratt Love Story: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. जी हां, जहां एक्टर ने हाल ही में ये खुलासा किया था कि वो गौरी स्प्रैट के साथ रिलेशनशिप में हैं, वहीं अब उनकी गर्लफ्रेंड ने भी बताया है कि आखिर क्यों वह आमिर खान पर फिदा हो गई थीं. तो चलिए हम आपको भी बता देते हैं, उन्होंने आमिर खान के बारे में क्या-क्या कहा है?

Advertisment

यूनिक है दोनों की प्रेम कहानी

ये तो किसी से छिपा नहीं है कि आमिर खान की पहले भी दो शादियां टूट चुकी हैं. वहीं अब एक्टर की लाइफ में तीसरी बार प्यार ने दस्तक दे दी है. अब आमिर खान गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं. दरअसल, एक्टर अपने प्री बर्थडे सेलिब्रेशन में अपनी लेडी लव गौरी को मीडिया के सामने लेकर आए थे. इसके साथ ही उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की थी. 

आमिर खान और गौरी स्प्रैट की प्रेम कहानी काफी यूनिक है. वहीं एक्टर ने अपने कनेक्शन के बारे में खुलासा करते हुए कहा था कि वो पहली बार 25 साल पहले एक दूसरे से मिले थे, लेकिन फिर कॉन्टेक्ट टूट गाय और दो साल पहले फिर से जुड़ गए. आमिर ने कहा था, 'मैं किसी ऐसे व्यक्ति की तालाश में था, जिसके साथ में शांत रह सकूं, जो मुझे शांति दे और वो वहां थी.'

आमिर पर कैसे दिल हार बैठीं गौरी स्प्रैट

वहीं दूसरी तरफ गौरी ने भी इस बारे में खुलकर बात की, उन्होंने बताया कि वो एक पार्टनर में क्या चाहती हैं और उन्हें आमिर क्यों पसंद हैं. गौरी ने कहा, 'मैं किसी ऐसे इंसान को चाहती थी जो दयालु, जेंटलमैन और केयरिंग हो.' जिस पर आमिर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'और इतना सब कुछ होने के बाद भी आपने मुझे ढूंढ लिया?'

ये भी पढ़ें: Alia Bhatt जीती हैं बेहद आलीशान जिंदगी, सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बिजनेस से भी कमाती हैं बेशुमार दौलत

 

Aamir Khan-Gauri Spratt Love Story Aamir Khan-Gauri Spratt Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Aamir Khan मनोरंजन की खबरें aamir khan girlfriend gauri latest news in Hindi latest entertainment news aamir khan girlfriend aaamir khan news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Aamir khan controversy
      
Advertisment