Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. जी हां, उनका नाम इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल है. वहीं आपको बता दें कि आज 15 मार्च को आलिया भट्ट अपना जन्मदिन मना रही हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं अब तक एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिनसे आलिया ने अच्छी खासी कमाई की है. यही वजह है कि आज आलिया भट्ट बेहद आलीशान जिंदगी जीती हैं. वहीं इसके अलावा एक्ट्रेस बिजनेस से भी अच्छी कमाई करती हैं. आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं.
अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं आलिया भट्ट
आपको बता दें कि आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. जी हां, आलिया भट्ट वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने काफी कम उम्र में खूब नाम कमा लिया है. इसके अलावा, आलिया के सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फलोइंग है. वहीं आपको बता दें कि GQ इंडिया के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला, ऐश्वर्या राय बच्चन और प्रियंका चोपड़ा के बाद आलिया भट्ट चौथी सबसे अमीर अभिनेत्री हैं.
बिजनेस वेंचर्स के साथ एंटरप्रेन्योर भी हैं आलिया
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार आलिया भट्ट के पास सबसे अमीर कपूर का खिताब है. जीक्यू इंडिया के मुताबिक एक्ट्रेस की कुल नेटवर्थ 550 करोड़ रुपये है, जो करीना कपूर से भी ज्यादा है. दरअसल, आलिया भट्ट कि कमाई का एक बड़ा हिस्सा फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और एड्स से आता है. यही नहीं एक्ट्रेस कई बिजनेस वेंचर्स के साथ एक एंटरप्रेन्योर भी हैं
क्लोदिंग ब्रांड की फाउंडर
आपको बता दें कि आलिया भट्ट का खुद का प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस लॉन्च किया. जी हां, इस प्रोडक्शन हाउस से आलिया भट्ट की फिल्म डालिंगस और जिगरा जैसी फिल्में बनाई गई थी. इसके अलावा एक्ट्रेस बच्चों के क्लोथिंग ब्रांड एड-ए-मम्मा की फाउंडर हैं, जो सस्टेनेबल और इको-फ्रेंडली फैशन को प्रमोट करता है. इसके साथ ही आलिया भट्ट में कई अलग-अलग बिजनेस भी कर रही हैं. इनमें
फैशन-टेक स्टार्टअप स्टाइलक्रैकर, ब्यूटी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म नायका, डी2सी कंपनी फूल.सीओ और सस्टेनेबल क्लोदिंग ब्रांड सुपरबॉटम्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: रोहित शेट्टी के लिए अजय देवगन का ‘सिंघम स्टाइल’ में बर्थडे विश, फिल्मी स्टाइल में दीं शुभकामनाएं