रोहित शेट्टी के लिए अजय देवगन का ‘सिंघम स्टाइल’ में बर्थडे विश, फिल्मी स्टाइल में दीं शुभकामनाएं

Rohit Shetty Birthday: अजय देवगन (Ajay Devgn) ने रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) को उनके जन्मदिन पर 'सिंघम स्टाइल' में खास अंदाज में बधाई दी. उनके मैजिकल अंदाज में दी गई विश सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Ajay Devgn Rohit Shetty Image (1)

Photograph: (Social Media)

Rohit Shetty Birthday: बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन (Ajay Devgn) और हिट डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की दोस्ती किसी मिसाल से कम नहीं है. दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और अब इस खास रिश्ते को अजय ने फिर से सोशल मीडिया पर दिखाया.

Advertisment

जन्मदिन पर दिया फिल्मी स्टाइल में शुभकामना संदेश

रोहित शेट्टी के जन्मदिन पर अजय देवगन ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा – 'तेरे हिस्से के भी आज मैंने ही उड़ा दिए... To the man who makes madness look like magic. Happy birthday, bro!'

इस स्टाइलिश और मजेदार विश के साथ अजय ने एक बार फिर अपनी 'सिंघम' (Singham) इमेज को बखूबी निभाया.

फैंस बोले - 'ब्रोमांस गोल्स'

अजय का यह अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया. सोशल मीडिया पर लोग इस दोस्ती को ब्रोमांस गोल्स कह रहे हैं. कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा – 'True Singham Style', 'Best Jodi of Director-Actor', और 'Singham aur Simba ki Dosti Amar Rahe!'

बॉलीवुड की सबसे दमदार जोड़ी

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे सफल जोड़ी में से एक मानी जाती है. ‘गोलमाल’, ‘सिंघम’, ‘बोल बच्चन’, ‘ऑल द बेस्ट’ और ‘गोलमाल अगेन’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े हैं.

ये भी पढ़ें: होली पर दिखा शर्लिन चोपड़ा का हॉट अंदाज, सामने आई बोल्ड तस्वीरें

काम की बात करें तो...

वर्तमान में रोहित शेट्टी अपनी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स 2' (Indian Police Force 2) को लेकर चर्चा में हैं, वहीं अजय देवगन जल्द ही 'सन ऑफ सरदार 2' (Son of Sardar 2) और 'दे दे प्यार दे 2' (De De Pyaar De 2) जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

दोस्ती की एक और मिसाल

अजय और रोहित की यह बर्थडे बॉन्डिंग फिर से यह साबित करती है कि इंडस्ट्री में असली रिश्ते भी होते हैं. जब दोस्ती दिल से निभाई जाए तो वो पर्दे पर भी जादू बिखेरती है और असल जिंदगी में भी.

ये भी पढ़ें: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने मनाई रंगों वाली होली, परिवार संग शेयर किए खूबसूरत पल

latest news in Hindi Rohit Shetty Birthday latest entertainment news Entertainment News in Hindi ajay devgn news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment