/newsnation/media/media_files/2025/04/07/vZkcrBA8ZXTM6jzqdn5L.jpg)
Jaya Bachchan
Jaya Bachchan Video: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कभी अपने बयान तो कभी अपने गुस्सैल बिहेवियर के लिए जया आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है. इस बीच अब एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दिवंगत एक्टर मनोज कुमार की प्रेयर मीट में नजर आ रही हैं. लेकिन इस दौरान जया बच्चन ने एक महिला के साथ कुछ ऐसा कर दिया, जिसका वीडियो वायरल हो गया और लोग उन्हें एक बार फिर से बुरी तरह ट्रोल कर रह हैं. चलिए जानते हैं लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं.
जया बच्चन ने की ऐसी हरकत
दरअसल, हाल ही में जया बच्चन (Jaya Bachchan) दिवंगत एक्टर मनोज कुमार (Manoj Kumar) की प्रेयर मीट में शामिल हुई थी. जिसका वीडियो सामने आया है. इसमें ग्रीन सूट पहने एक महिला जया बच्चन के साथ फोटो खिंचवाने के लिए पीछे से उनके कंधे पर थपथपाकर बुलाती हैं. लेकिन एक्ट्रेस जैसे ही मुड़ती है, तो उन्हें गुस्सा आ जाता है और वो उस महिला का हाथ झटक देती है. इस दौरान उस महिला के साथ मौजूद शख्स फोटो क्लिक कर रहे होते है. लेकिन जया बच्चन दोनों पर भड़क जाती है. इसके बाद महिला और वो शख्स जया बच्चन से सॉरी कहते हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस का ये अंदाज देख लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
जया बच्चन को ट्रोल कर रहे यूजर्स
महिला के साथ जया बच्चन को इस तरह से बर्ताव करता देख लोग अब उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट पर लिखा- 'ये हमेशा से घमंडी औरत है.', दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये हमेशा गुस्से में ही क्यों रहती है, सब से लड़ती है.' तीसरे यूजर ने लिखा- 'ये दुनिया में किसी से भी खुश नहीं है.' वहीं एक अन्य यूजर ने हसीना को घमंडी कहा. बता दें, जया बच्चन को हमेशा ही उनकी इस बर्ताव के लिए ट्रोल किया जाता है. उन्हें कई बार मीडिया से भी भड़कते हुए देखा गया है. वहीं, वो किसी की भी फटकार लगा देती है, जिस वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें-
शाहरुख-ऐश्वर्या संग काम कर चुका ये एक्टर, ऐसा हुआ था कंगाल कि टॉयलेट साफ करके करना पड़ा गुजारा
कार्तिक आर्यन के पीठ पीछे श्रीलीला का फैन ने खींचा हाथ, डर से सहम गई हसीना, देखते रहे एक्टर