'मेरी बेटी के साथ भी सो जाता', 60 साल के प्रोड्यूसर ने इस एक्ट्रेस से की ऐसी मांग, सुनकर चौंक गई थी हसीना

TV Actress Shocking Revelation: टीवी की इस हसीना ने खुलासा किया था कि 60-65 साल के प्रोड्यूसर ने उन्हें सोने का ऑफर दिया था. इतना ही नहीं, अपनी खुद की बेटी के लिए अपशब्द कहे थे.

TV Actress Shocking Revelation: टीवी की इस हसीना ने खुलासा किया था कि 60-65 साल के प्रोड्यूसर ने उन्हें सोने का ऑफर दिया था. इतना ही नहीं, अपनी खुद की बेटी के लिए अपशब्द कहे थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ratan Rajputh

TV Actress Shocking Revelation: टीवी इंडस्ट्री में कई हसीनों ने राज किया है. कई एक्ट्रेसेसे ऐसी भी थी, जिनका एक वक्त पर इंडस्ट्री में सिक्का चलता था. लेकिन इतनी फेमस होने के बाद भी कुछ हसीनाएं अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गई. हम आज एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करनें जा रहे हैं, जिन्होंने टीवी के टॉप शो में काम किया लेकिन फिर शोबीज छोड़ अपने गांव लौट गई. इस हसीना ने एक बार खुलासा किया था कि एक 60-65 साल के प्रोड्यूसर ने उन्हें सोने का ऑफर दिया था. इतना ही नहीं,  अपनी खुद की बेटी के लिए अपशब्द कहे थे.

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस? 

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं, फेमस टीवी शो 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' में नजर आई एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Rajputh) हैं. जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था. हालांकि एक्ट्रेस इस शो को करने के बाद लंबे समय तक टीवी से गायब हो गईं और अपने गांव लौट गई थी. हसीना ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें एक प्रोड्यूसर ने सोने का ऑफर दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था- 'मैं मुंबई गई ही थी. तभी एक 60-65 साल के प्रोड्यूसर ने मेरा अपमान किया. मेरे माल, स्किन, और कपड़ों की बुराई की, मेरे पूरा लुक को बदलने के लिए कहा. बोला कि ये सब करने में  दो से ढाई लाख रुपये खर्च होंगे, लेकिन, मैं तुम पर लाखों रुपये क्यों खर्च करूं? अगर तुम चाहती हो तो तुम्हे मुझसे दोस्ती करनी होगी.'

प्रोड्यूसर की बात से हैरान थी एक्ट्रेस

 टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने आगे कहा था- 'मैं उसकी बातें सुनकर हैरान थी. मैंने उनसे कहा कि आपकी उम्र मेरे पिता के बराबर होगी, मैं आपसे दोस्ती कैसे कर सकती हूं? हां, मैं आपका सम्मान करती हूं. मेरी बातें सुनने के बाद वह आदमी मुझसे नाराज हो गया और कहने लगा कि मैं कोई गाइड-वाइड नहीं करूंगा, यहां सिर्फ दोस्ती होती है. अगर तुम एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहती हो तो यह ड्रामा बंद करो. स्मार्ट बनो. फिर उसने कहा- सुनो, अगर मेरी बेटी भी एक्ट्रेस बनती तो मैं उसके साथ भी यही करता.'

सोशल मीडिया में नहीं हैं एक्टिव 

प्रोड्यूसर की बातें सुनकर रतन राजपूत डर गई थी और वो वहां से चले गई. हसीना ने इस बारे में कहा था कि अगर वो शख्स उन्हें कही मिल जाए तो वो उसे जूते से खूब मारेंगी. बता दें, रतन गांव में रहते हुए सोशल मीडिया पर  व्लॉग शेयर करती रहती थी. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थी. बाद में उन्हें कई टीवी शोज में साइड रोल में देखा गया, जिसमें महाभारत भी शामिल है. इसके बाद वो फिर से टीवी से गायब हो गई. वहीं, इन दिनों हसीना सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं है. उन्होंने अपना लास्ट पोस्ट पिछले साल दिवाली के मौके पर किया था.

ये भी पढ़ें-  शादी के बाद एक्टिंग छोड़ विदेश में बसी ये एक्ट्रेस, पहले से शादीशुदा निकला शख्स! उड़ी सुसाइड की खबरें

क्या है ADHD डिसऑर्डर? जिससे जूझ रहे 'इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम एक्टर, खुद किया खुलासा

Entertainment News Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Ratan rajputh Ratan Rajput मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment