/newsnation/media/media_files/2025/06/05/i8vOwzCpdNOwFvqscIrb.jpg)
Bollywood Actress Birthday Special
Bollywood Actress Birthday Special: बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसिस हैं, जो साउथ इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं. इन एक्ट्रेसिस ने ना सिर्फ अपनी खूबसूरती और सादगी बल्कि एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीत है. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आई साउथ से थी और बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था. लेकिन फिर हसीना ने अचानक इंडस्ट्री छोड़ दी थी. इतना ही नहीं वो शादी कर विदेश बस गई और एक बार तो इस एक्ट्रेस की सुसाइड की खबरें भी उड़ी थीं.
कौन है ये एक्ट्रेस?
हम बात कर रहे हैं जुड़वा और बेटी नंबर 1 जैसी फिल्मों में सलमान और गोविंदा संग नजर आईं एक्ट्रेस रंभा (Rambha) की, जिन्होंने बॉलीवुड में जगह बनाई. रंभा 5 जून को अपना 49वां जन्मिदन (Rambha Birthday) मना रही हैं. हसीना ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया, लेकिन जब वो अपने करियर के पीक पर थीं और हर कोई उन्हें कास्ट करना चाहता था तो हसीना ने एक्टिंग छोड़ दी. उन्होंने 2010 में श्रीलंकाई बिजनेसमैन इंद्राण पद्मनाथन से शादी कर ली थी और विदेश में जा बसी थी. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद एक चौकाने वाली खबर आई थी कि हसीना के पित पहले से ही शादीशुदा थे और इस बारे में रंभा को कोई जानकारी नहीं थी.
उड़ी सुसाइड की खबरें
वहीं, साल 2016 में ये खबरें भी आई कि वो अपने पति इंद्राण पद्मनाथन से तलाक ले रही हैं. हालांकि बाद में हसीना ने इन खबरों को झूठा बताया था और कहा था कि वो अलग नहीं हो रही हैं. बता दें, एक्ट्रेस की शादी से पहले उनकी सुसाइड की खबरें भी आई थी. साल 2008 में रंभा को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मीडिया में यह खबर सामने आई कि एक्ट्रेस ने आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि बाद में रंभा ने सफाई दी थी कि उनका निर्जला व्रत था और वो शूट कर रही थी इसलिए बेहोश हुई थी. वहीं, हसीना अपने पति और 3 बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.
ये भी पढ़ें- 'इस उम्र में सठिया गई है', 66 साल की नीना गुप्ता ने दिखाया डीप क्लीवेज, लुक देख भड़के यूजर्स