'इस उम्र में सठिया गई है', 66 साल की नीना गुप्ता ने दिखाया डीप क्लीवेज, लुक देख भड़के यूजर्स

Neena Gupta: नीना गुप्ता एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर ट्रोल हो रही हैं. हसीना की ड्रेस सामने से इतनी ज्यादा डीप थी कि लोगों को उनका ये लुक रास नहीं आ रहा है.

Neena Gupta: नीना गुप्ता एक बार फिर अपने स्टाइलिश लुक को लेकर ट्रोल हो रही हैं. हसीना की ड्रेस सामने से इतनी ज्यादा डीप थी कि लोगों को उनका ये लुक रास नहीं आ रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Neena Gupta Look

Neena Gupta

Neena Gupta: दिग्गज एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म  'मेट्रो इन दिनों' (Metro in Dino) को लेकर चर्चा में बनी हुई है. ऐसे में एक्ट्रेस फिल्म की पूरी कास्ट के साथ फिल्म को प्रमोट कर रही हैं. 4 जून को नीना गुप्ता ने अपना 66वां जन्मदिन मनाया, इस मौके पर फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया. इस इवेंट में नीना  एक बार फिर अपने स्टाइलिश अवतार में पहुंची थी. हसीना की ड्रेस सामने से इतनी ज्यादा डीप थी कि लोगों को उनका ये लुक रास नहीं आ रहा है. वहीं, एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुना रहे हैं. 

Advertisment

नीना गुप्ता का बोल्ड लुक

 'मेट्रो इन दिनों' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नीना गुप्ता  एक वाइट काफ्तान-स्टाइल गाउन पहकर पहुंची थी, जिसमें बोल्ड प्लंजिंग नेकलाइन और गोल्ड बटन डिटेलिंग थी. इस गाउन के साथ उन्होंने गोल्डन ब्रालेट पेयर की, जिसने उनके लुक को और भी ज़्यादा बोल्ड और ग्लैमरस बना दिया. इतना ही नहीं, हसीना ने गोल्डन हूप इयररिंग्स, स्लीक हेयर बन और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया था. लेकिन इस आउटफीट का नेक सामने से पूरा ओपन था और हसीना का क्लीवेज दिख रहा था, जिसे लेकर अब यूजर्स रिएक्शन दे रहे हैं. 

एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे यूजर्स

Neena Gupta (2)a

नीना गुप्ता का बोल्ड लुक देख यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक ने कमेंट में लिखा- 'बुढ़ापे की जवानी', दूसरे यूजर ने लिखा- 'हमे अपनी उम्र के हिसाब से ही हमेशा कपड़े पहनने चाहिए.' तीसरे यूजर ने कमेंट किया- 'बेसरम औरत' वहीं, एक ने तो ये तक कह दिया कि हसीना 'इस उम्र में सठिया गई है'. वहीं, कुछ यूजर्स हसीना की तारीफ भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इस उम्र में इतने बोल्ड लुक में दिखना का कॉन्फिडेंस हसीना का बेहद अच्छा है. वहीं, हसीना की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की बात करें तो ये फिल्म 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो 2007 में रिलीज हुई 'लाइफ इन ए मेट्रो' की सीक्वल है.

ये भी पढ़ें- खान खानदान बहू हैं प्रेगनेंट, जल्द ही सलमान बनेंगे चाचा तो सलीम खान दादा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Neena Gupta latest entertainment news latest news in Hindi Neena Gupta hot look neena gupta birthday मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment