खान खानदान की बहू हैं प्रेगनेंट, जल्द ही सलमान बनेंगे चाचा तो सलीम खान दादा

Sshura Khan Pregnant: एक्टर और निर्माता अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान जल्द ही मां बनने वाली हैं. हाल ही में खान खानदान की बहू का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसे देखकर ये कन्फर्म हो गया है कि अरबाज जल्द ही दूसरी बार पिता बनेंगे.

Sshura Khan Pregnant: एक्टर और निर्माता अरबाज खान की दूसरी पत्नी शूरा खान जल्द ही मां बनने वाली हैं. हाल ही में खान खानदान की बहू का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसे देखकर ये कन्फर्म हो गया है कि अरबाज जल्द ही दूसरी बार पिता बनेंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-04T195512.375

शूरा खान हैं प्रेग्नेंट

Sshura Khan Pregnant: अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने 2 साल पहले शूरा खान (Sshura Khan) संग दूसरी बार निकाह किया था.  57 वर्षीय एक्टर इस समय अपनी बेगम शूरा खान (Sshura Khan) की प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. पिछले कुछ समय से अरबाज खान की पत्नी शूरा खान प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर चर्चा में बनाई हुई हैं. 

Advertisment

शूरा खान हैं प्रेग्नेंट

जी हां, कुछ वक्त पहले शूरा खान को अरबाज खान के साथ एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया था, जिसके बाद से ही उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच अब शूरा खान का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ-साफ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद ये कन्फर्म हो गया है कि अरबाज जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं तो वहीं सलमान चाचा और सलीम खान दादा बनने वाले हैं. 

बेबी बंप के साथ स्पाॅट हुईं अरबाज की पत्नी

शूरा खान का जो वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, उसमें वह ब्लैक आउटफीट में नजर आ रही हैं. इस दौरान अरबाज की पत्नी का बेबी बंप साफतौर पर दिखाई दे रहा है. वहीं फैंस अब इस वीडियो पर कमेंट कर अरबाज और शूरा को पैरेंट्स बनने की बधाई भी देते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि अरबाज खान ने दिसंबर 2023 में शूरा से निकाह किया था. इस दौरान फंक्शन में फैमिली वाले मौजूद थे. एक्टर ने सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से दूसरी शादी की थी. इससे पहले उन्होंने मलाइका से शादी की थी, जिनसे उन्हें एक बेटा अरहान भी है. हालांकि साल 2017 में मलाइका और अरबाज ने तलाक ले लिया था. इस फैसले से हर किसी को तगड़ा झटका लगा था. लेकिन फिर दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए. जहां अरबाज ने दूसरी शादी कर ली. तो मलाइका का कुछ वक्त पहले ही अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हुआ है.

ये भी पढ़ें- हिना खान बनीं रॉकी जैसवाल की दुल्हन, गुपचुप रचाई दोनों ने शादी, 11 साल बाद बने जीवनसाथी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Shura Khan Arbaaz Khan second wife Shura Khan arbaaz khan and sshura khan salman khan family makeup artist shura khan Arbaaz Khan and Shura Khan News Arbaaz Khan wife Sshura Khan Pregnancy Rumors
      
Advertisment