हिना खान बनीं रॉकी जैसवाल की दुल्हन, गुपचुप रचाई दोनों ने शादी, 11 साल बाद बने जीवनसाथी

Hina Khan Wedding: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से गुपचुप शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने इंटीमेट सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया है.

Hina Khan Wedding: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से गुपचुप शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने इंटीमेट सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-04T182534.436

Hina Khan Wedding: हिना खान टीवी का जाना पहचाना नाम है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत की थी और पहले ही शो से वो लोगों के दिलों में बस गईं. इस शो में अक्षरा के किरदार से हिना घर-घर में फेमस हो गईं. इस शो के अलावा एक्ट्रेस 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलड़ी' जैसे शोज में भी नजर आईं, जिसमें उनकी एक अलग छवि निखर के सामने आई. 

Advertisment

एक-दूजे के हुए हिना-राॅकी

हालांकि इस वक्त हिना खान अपने किसी शो को लेकर चर्चा में नहीं है. बल्कि एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर खबरों में हैं. जी हां, हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल से रज‍िस्‍टर्ड मैरेज कर ली है. एक्ट्रेस ने इंटीमेट सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया है. एक्ट्रेस की शादी किसी ड्रिमी वेडिंग से कम नहीं लग रही हैं. ह‍िना खान ने अपने इस खास मौके पर फैशन ड‍िजाइनर मनीष मल्‍होत्रा की टीशू सिल्‍क की खूबसूरत साड़ी पहनी है, जिसमें वह किसी अप्सरा जैसी दिख रही हैं. लाइट ग्रीन रंग की रॉ सिल्क साड़ी के साथ सिर पर दुपट्टा लिए वो इन तस्वीरों मे बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं रॉकी ने एक्ट्रेस से मैच करता हुआ लाइट कलर का कुर्ता पायजामा पहना. 

तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात

वहीं हिना ने शादी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है- 'दो अलग-अलग दुनियाओं से हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया. हमारे मतभेद मिट गए, हमारे दिल एक हो गए, जिससे एक ऐसा बंधन बना जो जीवन भर रहेगा. हम अपना घर, अपनी रोशनी, अपनी उम्मीद हैं और साथ मिलकर हम सभी बाधाओं को पार करते हैं. आज, हमारा मिलन हमेशा के लिए प्यार और कानून में सील हो गया है. हम पत्नी और पति के रूप में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं.'

रॉकी जायसवाल ने दिया हर पल एक्ट्रेस का साथ

बता दें कि कैंसर से जूझते हुए एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ को नया मोड़ दिया है. रॉकी जायसवाल, हिना खान के मुश्किल वक्त में उनके साथ रहे. रॉकी जैसवाल, जिनका असली नाम जयंत जैसवाल है, जो एक जाने-माने टेलीविजन निर्माता और कारोबारी हैं. उन्होंने कई टीवी शो में पर्दे के पीछे अपने काम के लिए नाम कमया है. हिना के साथ रिश्ते को लेकर वह सुर्खियों में बने रहे. 
 

ये भी पढ़ें- इधर RCB जीती ट्रॉफी, उधर विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के लिए कह दी इतनी बड़ी बात

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Hina Khan hina khan marriage hina khan wedding hina khan shaadi
      
Advertisment