इधर RCB जीती ट्रॉफी, उधर विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का के लिए कह दी इतनी बड़ी बात

Virat post for Anushka: आईपीएल में आरसीबी के पहली ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच अब उन्होंने अपनी लेडी लव के लिए एक और दिल छू जाने वाला पोस्ट शेयर किया है.

Virat post for Anushka: आईपीएल में आरसीबी के पहली ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच अब उन्होंने अपनी लेडी लव के लिए एक और दिल छू जाने वाला पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-06-04T173830.421

विराट ने की अनुष्का के लिए कही ये बात

Virat post for Anushka: विराट कोहली (Virat Kohli) का 18 साल का सपना पूरा हो गया है. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु( RCB) ने पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीत ली. विराट कोहली की इस ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरा देश मना रहा है. वहीं इस खुशी के मौके पर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपने पति के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है.  ऐसे में इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट ने इस जीत के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा की अच्छे-बुरे हर वक्त में साथ देने के लिए तारीफ करते हुए एक दिल छू जाने वाला पोस्ट शेयर किया है. 

Advertisment

विराट ने की अनुष्का की तारीफ

ट्रॉफी जीतने के बाद विराट ने अनुष्का को उनके साथ, उनकी ताकत और त्याग के लिए धन्यवाद करते हुए लिखा है कि 'अनुष्का आरसीबी के साथ हमारे सफर में पूरे दिल से शामिल रहीं. 2014 से टीम का समर्थन करने के बाद फ्रैंचाइजी और बेंगलुरु शहर दोनों के साथ अनुष्का का गहरा जुड़ाव है. उसे भी 11 साल हो गए हैं. अनुष्का भावनात्मक रूप से जिस दौर से गुजरी हैं. मुझे निराश और हताश देखना, खेलों में आना, बैंगलोर से इतना जुड़ा होना, वह भी बैंगलोर की लड़की है और आरसीबी से जुड़ा होना, यह उनके लिए बहुत खास है. वह इस पर बहुत-बहुत गर्व करने वाली हैं.'

अनुष्का शर्मा के गले लगकर रोए थे विराट 

वहीं आपको बता दें कि मैच जीतने के बाद विराट कोहली अनुष्का के पास गए थे और उन्हें गले लगाकर बच्चों की तरह रोते हुए नजर आए थे. उनका ये सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.वहां, अनुष्का ने उन्हें संभाला और बधाई दी. इस दौरान विराट ने अनुष्का के माथे पर KISS भी किया. विराट और अनुष्का के इस प्यारे से मूमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिर अनुष्का, कोहली के साथ ही बोल्ड आर्मी के खिलाड़ियों से मिलने के लिए गईं, जहां उन्होंने जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट सहित बाकी के खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी और सबसे साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं. 

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में हुआ विराट कोहली का ग्रैंड वेलकम, लाखों लोगों की भीड़ ने लगाए RCB के नारे, अनुष्का शर्मा ने दिखाई

Entertainment News in Hindi Virat Kohli Bollywood News in Hindi IPL 2025 rcb Anushka sharma latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Virat post for Anushka virat praises anushka
      
Advertisment