क्या है ADHD डिसऑर्डर? जिससे जूझ रहे 'इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम एक्टर, खुद किया खुलासा

TV Actor Health Update: टीवी के फेमस शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम एक्टर ADHD डिसऑर्ड से जूझ रहे हैं. जिसके बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया. चलिए जानते हैं इसके बारे में-

TV Actor Health Update: टीवी के फेमस शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम एक्टर ADHD डिसऑर्ड से जूझ रहे हैं. जिसके बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया. चलिए जानते हैं इसके बारे में-

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
barun

TV Actor Health Update

TV Actor Health Update: टीवी इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से स्टार्स के हेल्थ को लेकर कई सारी खबरें सामने आ रही हैं.  कुछ दिन पहले टीवी एक्टर विभु राघव की कैंसर से मौत हो गई थी. हिना खान भी पिछले साल से ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रही है. वहीं, दीपिका कक्कड़ को भी लीवर कैंसर हो गया है और हाल ही में हसीना की सर्जरी हुई है. इस बीच अब टीवी के फेमस शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में अर्नव सिंह रायजादा के किरदार से लोगों का दिल  जितने वाले  एक्टर बरूण सोबती भी एक बीमारी से जूझ रहे हैं. जिसके बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया. 

Advertisment

किस बिमारी से जूझ रहे एक्टर?

टीवी एक्टर बरुण सोबती इन दिनों ओटीटी पर धमाल मचा रहे हैं. उन्हें असुर’ और ‘कोहरा’ जैसी कई वेब सीरीज में देखा जा चुका है. हाल ही में एक्टर ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासा किए. एक्टर ने इस दौरान कहा कि उनके लिए एक्टर बनना उनके बड़े सपने में से एक है. उन्होंने ये भी बताया कि वो हमेशा से मानते थे कि वो एक्टर बन सकते हैं. इस दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि वो ADHD डिसऑर्डर से जूझ रहे हैं. एक्टर ने कहा- ' मैं ADHD से पीड़ित हूं. जब मैं कुछ ऐसा करता हूं जिससे मुझे संतुष्टि नहीं मिलती है, तो मैं पागल हो जाता हूं. इसे अच्छी तरह से समझने में मुझे समय लगा था.'

क्या होती हो ADHD डिसऑर्डर? 

ADHD यानि अटेंशन-डेफिसिट/हाइपरएक्टिविटी डिसऑर्डर एक ऐसी बीमारी है, जिसमें इंसान का दिमाग उसके काम करने के तरीके पर असर डालता है. ये डिसऑर्डर जिस इंसान को भी होता है, उसका दिमाग कभी शांत नहीं रहता है. उसे शांत बैठने, किसी चीज पर फोकस करने पर दिक्कत का सामना करना पड़ता है.  एक्टर बरुण सोबती ने बताया कि जब वो छोटे थे तो उस वक्स उनका दिमाग काम नहीं करता था, लेकिन जब बड़े हुए और समझने लगे तो उन्हें महसूस हुआ कि उनके लिए  क्रिएटिव संतुष्टि होना बेहद जरूरी है. वहीं एक्टर ने ‘असुर 3’ को लेकर बताया कि अभी उसके आने में समय लगेगा.

ये भी पढ़ें- World Environment Day 2025: नेचर लवर हैं रणदीप हुड्डा, विश्व पर्यावरण दिवस पर पत्नी संग किया ये काम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Barun Sobti मनोरंजन न्यूज़ adhd disorder baru sobti news
      
Advertisment