नहीं रहे टीवी एक्टर अमन जायसवाल, 23 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

टीवी के फेमस एक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई है. एक्टर मात्र 23 साल के थे. जोगेश्वरी हाइवे पर उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

टीवी के फेमस एक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई है. एक्टर मात्र 23 साल के थे. जोगेश्वरी हाइवे पर उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अमन जायसवाल

अमन जायसवाल

टीवी इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है. टीवी शो 'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम एक्टर अमन जायसवाल ने दुनिया को 23 साल की उम्र में अलविदा कह दिया है. एक्टर की सड़क हादसे में मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमन ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे. उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. एक्सीडेंट के लगभग 25-30 मिनट में उनकी मौत हो गई.

Advertisment

इन शोज में आए नजर

अमन जायसवाल उत्तर प्रदेश बलिया के रहने वाले थे. वह लीड प्ले रोल करते हुए नजर आ रहे थे. अमन एक्टर बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे. छोटी सी उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह साल 2023 में नजारा टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में नजर आए थे. इस शो में उन्हें लीड रोल में देखा गया था. इससे पहले वो ‘उड़ारियां’ और ‘पुण्यशलोक अहिल्याबाई’ टीवी शोज में छोटे-छोटे रोल में नजर आए थे. 

मॉडलिंग से की शुरुआत

एक्टर ऑडिशन के लिए होने वाले स्क्रीन टेस्ट के लिए शूटिंग करने जा रहे थे. अमन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. ये रवि दुबे और सरगुन मेहता के शो 'उड़ारियां' का भी हिस्सा रह चुके थे. 

सदमे में है टीम

एक्टर के जाने से उनकी पूरी टीम सदमे में है. हालांकि, अमन के परिवार की ओर से अबतक कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. उन्हें बतौर लीड एक्टर उन्हें पहला मौका टीवी के पॉपुलर शो ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने दिया था.  

बाइक चलाने के शौकिन

अमन को बाइक चलाने का बहुत शौक था. वो कहीं भी जाते थे तो बाइक से ही जाना प्रिफर करते थे. इंस्टाग्राम पर तमाम वीडियोज वो बाइक राइड करते हुए ही डालते थे. अमन, एक अच्छे सिंगर भी थे. कई बार वो गिटार बजाते हुए भी वीडियो अपलोड करते थे. अमन के जाने से उनके फैन्स काफी दुखी हैं. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे एल्विश यादव, मीडिया से भिड़ते आए नजर

ये भी पढ़ें- सैफ अली खान पर हमला करने वाला हुआ गिरफ्तार, चाकू से किया ऐसा वार की एक्टर को हो सकता था पैरालिसिस

Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें aman jaiswal aman jaiswal death tv actor aman jaiswal tv actor aman jaiswal died
Advertisment