सैफ अली खान के हमले के केस में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. मुंबई पुलिस को बांद्रा स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में हमलावर दिखा था. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. वीडियो में पुलिस उस शख्स को पकड़कर लाती दिखाई दे रही है. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी. वहीं एक्टर को इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां पर उनकी सर्जरी हुई. हालांकि अब एक्टर की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.
आरोपी को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को अज्ञात ठिकाने से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. मुंबई पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है. जो सैफ के हमलावर को ढूंढ रही थी. एक टीम ने एक संदिग्ध को पकड़ा है. बांद्रा पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. अभी ये साफ नहीं हो सका है कि ये वही व्यक्ति है जिसने एक्टर पर हमला किया या फिर वह दूसरा संदिग्ध है.
पैरालिसिस का भी खतरा
इस हमले में सैफ अली खान पर 6 बार चाकू से हमला किया गया है. डॉक्टर के मुताबिक, उनके शरीर से चाकू का एक धारदार हिस्सा निकाला गया है. उन्होंने बताया कि अगर वह थोड़ा और अंदर तक जाता, तो सैफ की जान को खतरा हो सकता था. इससे पैरालिसिस का भी खतरा बना था, जिससे एक्टर चलने-फिरने की क्षमता खो सकते थे.
2 मिलीमीटर की दूरी से बचे
रिपोर्ट के मुताबिक स्पाइन कॉर्ड से सिर्फ 2 मिलीमीटर की ही दूरी पर चाकू से वार किया गया था. ऐसे में अगर चाकू थोड़ा और अंदर जाता तो स्लाइन फ्लूइड लीक होने की संभावना बढ़ जाती और ऐसे में सैफ अली खान की जान पर खतरा बन सकता है. जिसका असर उनके शरीर पर गहरा हो सकता था.
स्पेशल रूम में किया शिफ्ट
हालांकि अब उन्हें स्पेशल रूम में शिफ्ट किया गया है. आज उन्हें चलाया भी गया है. वो पूरी तरह से डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. फिलहाल एक्टर काफी जल्दी रिकवरी कर रहे है.
ये भी पढ़ें- YRKKH: चारू के लिए जागेगा अभिर का प्यार, अरमान के खिलाफ कंप्लेंट करवाएगी अभिरा
ये भी पढ़ें- फूट-फूटकर रोती दिखीं हर्षा रिछारिया, महाकुंभ में हुए अपमान के बाद लिया ये बड़ा फैसला