/newsnation/media/media_files/2025/01/17/cUy2buA9kDoqRE8qurFw.jpg)
फूट-फूटकर रोती दिखीं हर्षा रिछारिया
Harsha richhariya left kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में आईं हर्षा रिछारिया अपनी खूबसूरती को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनका खूबसूरत होना भी उनके लिए एक सजा बन गया हो. दरअसल, हाल ही में हर्षा रिछारिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को हर्षा रिछारिया ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं इस वीडियो में हर्षा रिछारिया ने जो कहा है वो हैरान कर देने वाला है.
हर्षा रिछारिया ने कह डाली ये बड़ी बात
हर्षा रिछारिया ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें आप उन्हें फूट-फूटकर रोते हुए देख सकते हैं. वहीं इस दौरान रोते हुए हर्षा रिछारिया ने कहा कि लोगों को शर्म आनी चाहिए कि एक लड़की जो धर्म से जुड़ने, धर्म को जानने, सनातन संस्कृति को जानने के लिए आई थी आपने उसे इस लायक भी नहीं छोड़ा कि वो पूरे कुंभ में रुक सके. वो कुंभ आपने एक इंसान से छीन लिया, जो हमारे जीवन में एकबार आता है.पुण्य का तो नहीं पता लेकिन ये जो आनंद स्वरूप जी हैं उनको इस चीज का पाप जरूर लगेगा.
यही सत्य है
— Harsha (@Host_harsha) January 16, 2025
जब जब एक महिला अपने जीवन में कुछ अलग करती है तो समाज के कुछ लोग बढ़ने नहीं देते
बाकी प्रभु इच्छा
हर हर महादेव.................@newscooponline#harsha#viralsadhvi#host_harsha#harshasquad#trending#viralvideo#mahakumbh2025#prayagraj#sanatan#hindu#mahadevpic.twitter.com/4fYrJYL6Jv
कौन हैं हर्षा रिछारिया
वीडियो में हर्षा आगे कहती हुई नजर आ रही हैं कि 'यहां कुछ लोगों ने ही मुझे संस्कृति से जुड़ने का मौका नहीं दिया. मेरी आखिर गलती क्या है.ये लोग मुझे ऐसे टार्गेट कर रहे हैं, जैसे मैनें कोई बहुत बड़ा गुनाह कर दिया है. जहां पहले मैं पूरे महाकुंभ में रहने कि मंशा से आई थीं लेकिन अब मैं यहां नहीं रह पाऊंगी. 24 घंटे इस कॉटेज को देखने से बेहतर है मैं यहां यानि कि महाकुंभ से चली जाऊं.' बता दें कि 30 साल की हर्षा रिछारिया उत्तराखंड से हैं. उनका मूल घर मध्य प्रदेश के भोपाल में हैं. हर्षा पहले बतौर एक्ट्रेस रह चुकी हैं. इसके अलावा वह एकरिंग भी कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- 'कभी खुशी कभी गम' कि अंजली का 24 साल बाद हुआ बेटे कृष से पुनर्मिलन! काजोल को देखते ही बच्चों कि तरह दौड़े जिबरान