फूट-फूटकर रोती दिखीं हर्षा रिछारिया, महाकुंभ में हुए अपमान के बाद लिया ये बड़ा फैसला

Harsha richhariya left kumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में आई हर्षा रिछारिया इस वक्त चर्चा में है. उनको लेकर लगातार कोई न कोई खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच अब हाल ही में हर्षा रिछारिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. जानिए पूरा मामला..

Harsha richhariya left kumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में आई हर्षा रिछारिया इस वक्त चर्चा में है. उनको लेकर लगातार कोई न कोई खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच अब हाल ही में हर्षा रिछारिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. जानिए पूरा मामला..

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-17-Jan-2025-12-27-PM-9238

फूट-फूटकर रोती दिखीं हर्षा रिछारिया

Harsha richhariya left kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में आईं हर्षा रिछारिया अपनी खूबसूरती को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि उनका खूबसूरत होना भी उनके लिए एक सजा बन गया हो. दरअसल, हाल ही में हर्षा रिछारिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को हर्षा रिछारिया ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर किया है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं इस वीडियो में हर्षा रिछारिया ने जो कहा है वो हैरान कर देने वाला है.

Advertisment

हर्षा रिछारिया ने कह डाली ये बड़ी बात

हर्षा रिछारिया ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें आप उन्हें फूट-फूटकर रोते हुए देख सकते हैं. वहीं इस दौरान रोते हुए हर्षा रिछारिया ने कहा कि लोगों को शर्म आनी चाहिए कि एक लड़की जो धर्म से जुड़ने, धर्म को जानने, सनातन संस्कृति को जानने के लिए आई थी आपने उसे इस लायक भी नहीं छोड़ा कि वो पूरे कुंभ में रुक सके. वो कुंभ आपने एक इंसान से छीन लिया, जो हमारे जीवन में एकबार आता है.पुण्य का तो नहीं पता लेकिन ये जो आनंद स्वरूप जी हैं उनको इस चीज का पाप जरूर लगेगा.

 

कौन हैं हर्षा रिछारिया

वीडियो में हर्षा आगे कहती हुई नजर आ रही हैं कि 'यहां कुछ लोगों ने ही मुझे संस्कृति से जुड़ने का मौका नहीं दिया. मेरी आखिर गलती क्या है.ये लोग मुझे ऐसे टार्गेट कर रहे हैं, जैसे मैनें कोई बहुत बड़ा गुनाह कर दिया है. जहां पहले मैं पूरे महाकुंभ में रहने कि मंशा से आई थीं लेकिन अब मैं यहां नहीं रह पाऊंगी. 24 घंटे इस कॉटेज को देखने से बेहतर है मैं यहां यानि कि महाकुंभ से चली जाऊं.' बता दें कि 30 साल की हर्षा रिछारिया उत्तराखंड से हैं. उनका मूल घर मध्य प्रदेश के भोपाल में हैं. हर्षा पहले बतौर एक्ट्रेस रह चुकी हैं. इसके अलावा वह एकरिंग भी कर चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- 'कभी खुशी कभी गम' कि अंजली का 24 साल बाद हुआ बेटे कृष से पुनर्मिलन! काजोल को देखते ही बच्चों कि तरह दौड़े जिबरान

Entertainment News in Hindi Viral Video Prayagraj Maha Kumbh 2025 in Prayagraj Mahakumbh 2025 Mahakumbh 2025 controversy Sadhavi Harsha Richhariya Harsha Richhariya Harsha Richhariya Viral Video harsha richhariya cry viral video
      
Advertisment