'कभी खुशी कभी गम' की अंजली का 24 साल बाद हुआ बेटे कृष से पुनर्मिलन! काजोल को देखते ही बच्चों कि तरह दौड़े जिबरान

kajol reunites with on screen son: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त सुर्खियों में है, जिसमें काजोल अपने अनस्क्रीन बेटे जिबरान से मिलती हुई नजर आ रही हैं. देखिए 'कभी खुशी कभी गम' का नन्हा जिबरान अब कैसा गबरू जवान हो गया है.

kajol reunites with on screen son: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस वक्त सुर्खियों में है, जिसमें काजोल अपने अनस्क्रीन बेटे जिबरान से मिलती हुई नजर आ रही हैं. देखिए 'कभी खुशी कभी गम' का नन्हा जिबरान अब कैसा गबरू जवान हो गया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-17T115620.335

'कभी खुशी कभी गम' जिब्रान हो गया गबरू जवान

Kajol reunites with on screen son: शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' तो आप सबने जरूर देखी होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल का एक बेटा भी था, जिसका किरदार जिब्रान खान ने निभाया था. जिब्रान ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी क्यटनेस से भी हर किसी का दिल जीत लिया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख और काजोल का अनस्क्रीन बेटा जिब्रान अब गबरू जवान हो गया है. जिब्रान का हालिया वीडियो देख आप उसे पहचान भी नहीं पाएंगे. 

Advertisment

जिब्रान हो गया गबरू जवान

दरअसल, हाल ही में जिब्रान खान ने गुरुवार शाम मुंबई में 'आज़ाद' के प्रीमियर में शिरकत की, जहां वो एकदम डैशिंग अंदाज में नजर आए. ब्लैक हुडी और डेनिम में जिब्रान काफी हैंडसम दिखे. 'कभी खुशी कभी गम' के नन्हे जिब्रान अब क्यूट से इतने हैंडसम हो गए कि अब उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. वहीं इस इवेंट में जब जिब्रान कि अनस्क्रीन मां काजोल आईं तो इस दौरान उनका रिएक्शन देखने लायक था. 

लोगों को आई K3G कि याद

'आज़ाद' के प्रीमियर से जिब्रान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है, जिसमें वह रेड कार्पेट पर कैमरे के लिए पोज़ दे रहे होते हैं, तभी5 वहां काजोल आती है. काजोल जैसे ही अपने कार से उतरती हैं तो जिब्रान बिल्कुल छोटे बच्चे कि तरह उनकी तरफ दौड़कर जाते हैं. इसके बाद काजोल भी स्माइल करते हुए जिब्रान को हग करती हैं और उससे बातचीत करती नजर आती हैं. दोनों के इस वीडियो ने लोगों को 'कभी खुशी कभी गम' की यादों से भर दिया. हर तरफ अब काजोल और जिब्रान के इस वीडियो कि ही चर्चा हो रही है.  एक फैन ने इस मोमेंट को देखकर कमेंट करते हुए लिखा है , 'K3G मां-बेटे का पुनर्मिलन', जबकि दूसरे ने लिखा, 'मैं इसे महसूस कर सकता हूं, वह अभी भी उन्हें मां कहता है.'

ये भी पढ़ें- सैफ अली खान के सिर में जब लगे थे 100 टांके, खून में लथपथ एक्टर को देख प्रीति जिंटा की हो गई थी ऐसी हालत

Entertainment News in Hindi Viral Video shahrukh khan Kajol latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Kabhi Khushi Kabhie Gham कभी खुशी कभी गम Jibraan Khan Kajol and Jibraan khan
      
Advertisment