सैफ अली खान के सिर में जब लगे थे 100 टांके, खून में लथपथ एक्टर को देख प्रीति जिंटा की हो गई थी ऐसी हालत

Saif Ali Khan Attack: एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ था, जिसके बाद एक्टर कि सर्जरी की गई. वहीं आपको बता दें कि इससे पहले भी सैफ के सिर में 100 टांके लग चुके हैं. जानिए इस हादसे के बारे में.

Saif Ali Khan Attack: एक्टर सैफ अली खान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ था, जिसके बाद एक्टर कि सर्जरी की गई. वहीं आपको बता दें कि इससे पहले भी सैफ के सिर में 100 टांके लग चुके हैं. जानिए इस हादसे के बारे में.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-17T112340.197

जब सैफ के सर में लगे थे 100 टांके

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बीते दिन हुए हमले ने हर किसी को चौंका दिया है. 15 जनवरी कि देर रात लगभग 2.30 बजे के आसपास एक चोर ने एक्टर पर 6 बार चाकू से हमला किया और उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया. इस घटना में एक्टर को दो जगह कई गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद एक्टर की सर्जरी की गई है.फिलहाल सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं. 

Advertisment

25 साल पहले हुआ था हादसा

लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले भी सैफ के साथ एक भयानक हादसा हुआ था, जिसकी वजह से उन्हें  सिर पर 100 टांके लगे थे. सैफ के साथ ये हादसा 25 साल पहले हुआ था, जब वह फिल्म 'क्या कहना' है कि शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में उनके साथ प्रीति जिंटा भी थीं. इस फिल्म में सैफ अली खान ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया था, जो एक लड़की के बाद दूसरी लड़की को दिल दे बैठता है.

सर में लगे थे 100 टांके

वहीं इसी फिल्म कि शूटिंग के दौरान सैफ अपनी बाइक से एक चट्टान से दूसरी चट्टान पर छलांग लगाते हैं. ऐसे ही एक स्टंट के दौरान सैफ को भयानक चोट लग गई थी और उन्हें कई दिनों तक हॉस्पिटल में रहना पड़ा था. इस हादसे कि वजह से सैफ के सिर में 100 से ज्यादा टांके आए . सैफ ने 'कॉफी विद करण' के पहले सीजन में इस हादसे के बारे में बात करते हुए इसको बेहद ही डरावना बताया था.

सैफ ने कही थी ये बात

साल 2004 में सैफ अली खान अपनी को-एक्ट्रेस प्रीति जिंटा 'कॉफी विद करण' के पहले सीजन में आए थे. इसी दौरान उन्होंने अपने साथ हुए इस हादसे को लेकर बात कि थी. सैफ ने मजाक में कहा था कि वे इस सीक्वेंस के जरिए प्रीति को इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे थे. सैफ ने कहा, 'मैंने सोचा मैं उन्हें इंप्रेस करने की कोशिश करता हूं. पहली बार तो ठीक था, लेकिन मैं जोश के साथ इसे दूसरी बार करना चाहता था.रैंप पर पहुंचने से पहले ही बाइक फिसल गई और मैं उड़ गया. इस मैदान के बीच में एक चट्टान थी और मैं बहुत जोर से उससे टकराया. मेरे सर से बहुत सारा खून बह रहा था. 

प्रीति कि हो गई थी ऐसी हालत

वहीं सैफ ने बताया कि इस दौरान सिर्फ प्रीति ही सैफ के साथ थीं, क्योंकि एक्टर की वाइफ (अब एक्स) अमृता सिंह शहर से बाहर थीं और उनका इलाज चल रहा था.  प्रीति ने उस समय के बारे में याद करते हुए कहा, 'मैं अकेली थी उस वक्त और मुझे मेडिकल फॉर्म पर साइन करने के लिए कहा गया. मैं सैफ कि हालत देखकर बहुत घबरा गई, क्योंकि उसके सर पर बड़ा घाव था और वो किसी एलियन की तरह दिख रहा था.' 

ये भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा-विराट कोहली पर चढ़ा भक्ति का ऐसा रंग, प्रेमानंद जी के बाद अब इनके शरण में आए नजर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Preity Zinta latest entertainment news Saif Ali Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें saif ali khan attacked, saif ali khan attacked with knife saif ali khan hospitalised saif ali khan stabbed saif ali khan attack
      
Advertisment