/newsnation/media/media_files/2025/01/17/CHI6bw11qWpRqbePJTph.jpg)
अब किसकी शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का?
Virat Kohli Anushka Sharma vrindavan: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सही मायनों में ‘पावर कपल’ कहलाते हैं. कपल जहां भी जाते हैं छा जाते हैं. इन दिनों ये कपल धर्म और अध्यात्म से जुड़ने लेकर चर्चा में हैं. दोनों हाल ही में बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज जी के सत्संग में गए थे. जहां कपल ने महाराज जी से कई सवाल भी पूछे थे. इससे पहले भी इन दोनों को कई मौकों पर किर्तन-भजन करते हुए देखा गया है, जिसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि लाइमलाइट में रहने वाले ये कपल अब सुकून कि तलाश में धर्म और अध्यात्म कि राह पर चल पड़े रहे हैं.
अब किसकी शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का?
इसी बीच अब हाल ही में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कपल एक बार फिर भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. दरअसल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन करने के बाद वृन्दावन राधावल्लभ जी के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान का उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विराट हाथ जोड़ कर बैठे हुए दिख रहे हैं तो वहीं अनुष्का राधावल्लभ जी को साष्टांग प्रणाम करती नजर आ रही हैं. इतना ही नहीं इसके बाद अनुष्का-विराट वहां बैठकर सत्संग का भी आनंद लेते दिख रहे हैं.
Virat Kohli & @AnushkaSharma Seeks Blessings Of Gurudev & Radhavallabh Lal Ji In Vrindavan.🙏♥️#Virushka#Vrindavan@imVkohlipic.twitter.com/FtOT5QlTjn
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) January 15, 2025
बच्चें नहीं आए नजर
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. हालांकि इस बार कपल अपने बच्चों को लेकर नहीं आए. बता दें कि प्रेमानंद महाराज जी के सत्संग में जब कपल पहुंचे थे तो इस दौरान उनके दोनों बच्चे वामिका और अकाय भी उनके साथ मौजूद थे. इस दौरान अकाय महाराज जी के सत्संग में मस्ती करते हुए भी नजर आए थे. बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पिछले काफी समय से अध्यात्म से जुड़ चुके हैं. कपल को अक्सर धामिर्क स्थलों पर जाते हुए देखा जाता है.
ये भी पढ़ें- सदमे में करीना कपूर खान! सैफ अली खान पर हुए अटैक के बाद बेबो ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'विश्वास नहीं हो रहा कि ये सब...'