YRKKH: चारू के लिए जागेगा अभिर का प्यार, अरमान के खिलाफ कंप्लेंट करवाएगी अभिरा
शो में हम देखेंगे कि कियारा अभिर से चैट कर रही होती है और वो उसे बताती है कि उसका बर्थडे आने वाला है.
वो बोलती है कि घर के माहौल को देखकर मैं बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करना चाहती. वहीं वो बोलती है कि तुम इन ड्रेसेस को पसंद करो.
कियारा चारू को बोलती है कि वो उसकी फोटोज क्लिक करें. जिसके बाद वो अभिर को फोटोज शेयर करती है.
वहीं अभिर जब फोटोज ओपन करता है, तो वो चारू के होते है. क्योंकि चारू ने फोटो ब्लर ली थी.
जिसके बाद कियारा चारू के सामने ड्रेस रखकर फोटो क्लिक करती है.
वहीं अभिर को लगता है कि वो चारू से चैट कर रहा है. वहीं ड्रेस को लेकर कियारा कन्फयूज ही रहती है.
अभिरा रूप कुमार की वजह से अरमान के खिलाफ कंप्लेंट करती है.