बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव का विवादों से काफी ज्यादा गहरा नाता है. एल्विश किसी ना किसी कंट्रोवर्सी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. शो में पहले तो सेलेब्स अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के लिए बाहर लड़ते नजर आते थे. वहीं अब ये सेलेब्स बिग बॉस के घर में लड़ते नजर आ रहे है. वहीं वहां पर मीडिया इन सेलेब्स से कुछ सवाल जवाब करेगी. वहीं एल्विश भी अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे है.
ये सेलेब्स पहुंचे सपोर्ट करने के लिए
बिग बॉस के घर में करण वीर मेहरा को सपोर्ट करने के लिए शिल्पा शिंदे और बरखा बिष्ट पहुंचे. वहीं चुम दरंग को सपोर्ट करने के लिए निर्माता संदीप सिकंद पहुंचे है. वहीं विवियन डिसेना को सपोर्ट करने के लिए विक्की जैन पहुंचे है. अविनाश मिश्रा के लिए निर्माता वेद राज पहुंचे है. ईशा सिंह के लिए उनके भाई रुद्राक्ष सिंह पहुंचे है. वहीं एल्विश यादव रजत दलाल को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे है.
मीडिया के बारे में एल्विश ने कहीं ये बात
रिपोर्ट के मुताबिक रिपोर्टर रजत दलाल को लेकर कुछ ऐसे सवाल करेंगे, जिससे एल्विश यादव इरिटेट हो जाएंगे. रिपोर्टर्स एल्विश को जवाब देने तक का मौका नहीं दे रहे थे. इसी कारण मीडिया से उनका इंटरेक्शन देखते ही देखते आर्गुमेंट में बदल गया. एल्विश यादव और मीडिया के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई और गुस्से में एल्विश यादव ने मीडिया को करण वीर मेहरा का पेड PR कह दिया. मीडिया को भी एल्विश की बात सुनकर गुस्सा आ गया.
एल्विश को किया बॉयकॉट
मीडिया ने एक साथ मिलकर एल्विश यादव को बॉयकॉट करने का फैसला ले लिया. एल्विश से चिढ़ने के बाद मीडिया ने उनसे कोई भी सवाल नहीं किया. अब ये सब एपिसोड में दिखाया जाएगा या नहीं? वो तो टेलीकास्ट के बाद ही पता चलेगा. वैसे एल्विश यादव इकलौते इंसान नहीं हैं, जिन्होंने मीडिया पर करण का PR करने का आरोप लगाया हो. विवियन डीसेना की पत्नी और अविनाश मिश्रा भी मीडिया पर यही इल्जाम लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- करण जौहर के साथ कार्तिक आर्यन ने बताया अपना रिलेशन, बोले- 'हम दोनों के बीच प्यार...'