करण जौहर के साथ कार्तिक आर्यन ने बताया अपना रिलेशन, बोले- 'हम दोनों के बीच प्यार है'

कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को लेकर सुर्खियों में है. कार्तिक आर्यन ये फिल्म करण जौहर के साथ करने वाले हैं. एक टाइम पर दोनों के बीच काफी ज्यादा विवाद हो गया था.

कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को लेकर सुर्खियों में है. कार्तिक आर्यन ये फिल्म करण जौहर के साथ करने वाले हैं. एक टाइम पर दोनों के बीच काफी ज्यादा विवाद हो गया था.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
करण जौहर-कार्तिक आर्यन

करण जौहर-कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और प्रोड्यूसर करण जौहर के बीच साल 2021 में अनबन की खबरें सामने आई थी. दोनों साथ में फिल्म दोस्ताना 2 में भी काम करने वाले थे. हालांकि दोनों के बीच अनबन इतनी बढ़ गई थी कि यह फिल्म बनी ही नहीं. वहीं अब कई सालों बाद दोनों साथ में काम कर रहे है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर है.  हाल ही में एक इवेंट में कार्तिक आर्यन ने अपने और करण जौहर के रिश्ते पर बात करते हुए बताया है.

Advertisment

मेरा और करण का लव

दरअसल, एक्टर को इवेंट में करण जौहर और उनकी एक फोटो दिखाई थी. जिसपर एक्टर ने रिएक्ट किया था. उन्होंने अपने और करण के रिश्ते के बारे में बात की है. फोटो में करण को कार्तिक के कान खींचते हुए देखा गया है. फोटो को देखकर एक्टर हंसते हैं कहते हैं - इसपर क्या बोलूं मेरा और करण का लव और हेट रिलेशनशिप है. यह फोटो काफी ज्यादा अच्छी है और यह वहीं रिप्रेंजेंट करती है.

यह पहली तस्वीर थी

इसके आगे उन्होंन बताया - 'यह फोटो तब ली गई थी, जब उन्होंन ‘दोस्ताना 2’ पर काम शुरू किया था. यह मोमेंट तब का है, जब हमने अपनी पहली फिल्म जो हमारी बननी थी. वो साइन की थी. तो तब का मोमेंट है. मुझे लगता है कि उन्हें पता था कि मैं… इसलिए उन्होंने पहले ही तस्वीर ले ली थी.'

2026 में रिलीज होगी फिल्म 

करण जौहर के साथ कोलैब्रेशन पर कार्तिक आर्यन ने कहा- हम फिर से एक फिल्म पर काम कर रहे हैं. जिसका नाम है ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’. कार्तिक आर्यन ने कहा, ‘लेकिन, अभी मैं उनके साथ फिल्म कर रहा हूं और हम साथ में काम कर रहे हैं ये फिल्म. मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म तो होगी. ये फिल्म मैं पूरी तरह करूंगा और वो भी पूरी तरह करेंगे.’ यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस बैनर तले बन रही है और इसके डायरेक्शन समीर विद्वांस हैं. यह फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है.

मम्मा बॉय आ रहा है 

फिल्म की बात करें तो फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. जिसमें कार्तिक के साथ एक्ट्रेस कौन होंगी, इसको लेकर अभी अपडेट नहीं आया है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए कार्तिक ने लिखा था- , तुम्हारा रे आ रहा है रूमी. मम्मी की खाई हुई कसम, ये मम्मा बॉय पूरी करके ही रहता है.

ये भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय के लिए अभिषेक बच्चन ने कही बड़ी बात, बोले- 'मुझे उन पर...'

film director karan johar kartik aaryan love hate relationship with karan johar Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi मनोरंजन की खबरें kartik aaryan karan johar relationship karan-johar Kartik Aaryan हिंदी में मनोरंजन की खबरें karan johar fees kartik aaryan
Advertisment