बच्चन परिवार में हर सदस्य काफी ज्यादा टैलेंटेड हैं. वहीं इसकी तारीफ हाल ही में खुद अभिषेक बच्चन ने भी की हैं. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के सदस्य बहुत टैलेंटेड हैं. दरअसल, अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है. उन्होंने अपने परिवार के साथ-साथ अपनी पत्नी ऐश्वर्या के बारे में भी बात की है. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि वो अपने पिता की तरह बनना चाहते हैं.
पिता से तुलना होने पर होता है गर्व
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन 82 साल की उम्र के हो गए है. वहीं अभिषेक बच्चन ने इस बात का जिक्र किया है कि वो 82 साल की उम्र तक अपने पिता की तरह काम करना चाहते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि परिवार के सभी सदस्यों के बीच उनका नाम लिया जाना गर्व की बात है. उन्हें गर्व महसूस होता है जब उनकी तुलना उनके पिता या उनके परिवार से की जाती है.
मेरी वाइफ मेरी है
उन्होंने बताया कि आज उनका करियर देखते हुए लोग उनकी तुलना उनके पिता, मां और पत्नी वाइफ ऐश्वर्या राय से करते हैं. उन्होंने बताया कि एक इंटरव्यू में कहा कि इन सबके साथ उनका नाम लिया तो उन्हें गर्व महसूस होता है. मैं इस चीज को ऐसे देखता हूं मेरे पेरेंट्स मेरे पेरेंट्स हैं. मेरा परिवार मेरा परिवार है. मेरी वाइफ मेरी वाइफ है. मुझे उन सब पर और उनके अचीवमेंट्स पर बहुत गर्व है.
पिता की तरह बनना चाहते है
उन्होंने आगे बताया कि उनके पिता अमिताभ बच्चन 82 साल के हो चुके हैं और वो सुबह 7 बजे केबीसी की शूटिंग करते है. मैं उनके जैसा बनना चाहता हूं. मैं सोने जाता हूं तो सोचता हूं कि ठीक है जब मैं 82 साल का होऊंगा तो मैं चाहूंगा कि मेरी बेटी भी मेरे बारे में यही बात बोले कि मेरे डैड 82 के हैं और अब भी काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'उड़ने की आशा' में पूरे रीति-रिवाज से गृह प्रवेश करेगी सेली, तेजस का सच सामने लाएगा सचिन
ये भी पढ़ें- TRP This Week: 'उड़ने की आशा' ने इन शोज से मारी बाजी, 'ये रिश्ता' का रहा ऐसा हाल